पाण्डेय बाजार, बस्ती। जनपद के पाण्डेय बाजार में स्थित कामरू कामाख्या मंदिर के लोकार्पण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने मंदिर के विरोध को मनगढ़ंत बताया है। उनका कहना है कि कुछ लोग मंदिर निर्माण में बाधा डाल रहे हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल और मारवाड़ी मंदिर के पुजारी मनीष शर्मा पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। मंगलवार को स्थानीय निवासी दिलीप सिंह, गोपेश पाल और गौरव गुप्ता ने एक प्रेस वार्ता में इस मामले में अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा कि मंदिर का लोकार्पण 8, 9 और 10 मार्च को धार्मिक अनुष्ठान के साथ होगा। इस दौरान पुरानी और नई देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की विधिवत स्थापना की जाएगी।स्थानीय नागरिकों ने कहा कि मंदिर का निर्माण कार्य शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और इसमें सभी समुदाय के लोगों का सहयोग है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थों के लिए मंदिर के लोकार्पण में बाधा डाल रहे हैं। इस मुद्दे पर चुनमुन लाल, दिनेश गुप्ता, सुनील तुलस्यान, स्कन्द जायसवाल और भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
मनीष गुप्ता, गंगा जायसवाल, देवांशु गुप्ता, सचिन भाटिया, सन्नी गुप्ता, नीरज गुप्ता और राजेश मिश्र के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि वह मंदिर के लोकार्पण में बाधा डालने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि मंदिर का लोकार्पण शांतिपूर्ण ढंग से होना चाहिए और इसमें किसी भी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए।