समुदाय के विकास में योगदान दें : न्यायाधीश

0
178

अवधनामा संवाददाता

मानसिक स्वास्थ्य को लेकर विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

ललितपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार की अध्यक्षता में न्यायालय सभागार कक्ष में मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया किया गया। कार्यक्रम को जिला जज चन्द्रोदय कुमार, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय महेश नौटियाल, नेमवि प्रवक्ता डा.अवधेश अग्रवाल, प्रवक्ता नेमवि डा.ओमप्रकाश शास्त्री, प्रगति, मनीषा पटेल, आकांक्षा सिंह, सोनाली, वीना हरीश, सुधीर कुमार द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं पुरूषों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों ही बहुत जरूरी हैं। अगर कोई व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ है लेकिन उसका मानसिक स्वास्थ्य खराब है तो उसे अपने जीवन में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। मानसिक स्वास्थ्य से एक व्यक्ति को अपनी क्षमताओं का पता चलता है, उसके भीतर आत्मविश्वास आता कि वे जीवन में तनाव से सामना कर सकता है और अपने काम या कार्यों से अपने समुदाय के विकास में योगदान दे सकता है। मानसिक विकार व्यक्ति के स्वास्थ्य-संबंधी व्यवहार, फैसले, नियमित व्यायाम, पर्याप्त नींद, सुरक्षित यौन व्यवहार आदि को प्रभावित करता है और शारीरिक रोगों के खतरे को बढ़ाता है। मानसिक अस्वस्थता के कारण ही व्यक्ति को बेरोजगार, बिखरे हुए परिवार, गरीबी, नशीले पदार्थों का सेवन और संबंधित अपराध का सहभागी बनना पड़ता है। अगर किसी व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य सही रहेगा तो उसका जीवन भी सही रहेगा पर विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। सिविल जज सीनियर डिवीजन अक्षयदीप यादव ने शिविर का संचालन करते हुये आभार जताया। शिविर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम गुलाब सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (डकैती) शबिस्ता आकिल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एस.सी./ एस.टी. एक्ट) बाबर खान, अपर जिला एवं सत्र /विशेष न्यायाधीश (ई.सी.एक्ट) लोकेश कुमार, अपर जिला एवं सत्र/विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) मेराज अहमद, हरीश कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सचिव सुरेखा, सिविल जज (जू.डि.) रंजीत कुमार, अपर सिविल जज (जू.डि.) अदिति जैन, सिविल जज (जू.डि., एफ.टी.सी.) अतुल, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बहादुर सिंह एवं न्यायालय के कर्मचारीगण एवं अन्य उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here