शादीलाल दुबे कॉम्प्लेक्स में पार्किंग के नाम पर ठेकेदार पर अभद्रता का आरोप

0
130

अवधनामा संवाददाता

दुकानदारों ने ठेका निरस्त करने की उठायी मांग, प्रदर्शन कर डीएम को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। घण्टाघर स्थित शादीलाल दुबे कॉम्प्लैक्स में पार्किंग के नाम पर दुकानदारों व ग्राहकों के अलावा आमलोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां दुकानदारों द्वारा आरोप लगाया गया है कि आने वाले लोगों से पार्किंग ठेकेदार द्वारा जबरन वाहन पार्क करने और अभद्रता करते हुये मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है। दुकानदारों ने ठेकेदार पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुये ठेका निरस्त किये जाने की मांग उठायी है। इस सम्बन्ध में दुकानदारों ने आज नपा परिसर में प्रदर्शन करते हुये जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में प्रशासन को अवगत कराया कि नगर पालिका द्वारा शादीलाल दुवे काम्प्लैक्स के नीचे पार्किंग व्यवस्था की गयी है, जिसमें शादीलाल दुवे काम्प्लैक्स के नीचे समस्त दुकानदारो एवं ग्राहको के लिये निशुल्क व्यवस्था कि गई थी लेकिन 01 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2028 तक ठेका हुआ, किन्तु ठेकेदार द्वारा शादीलाल दुवे काम्प्लैक्स के स्थित खुले मैदान पर ठेकेदार द्वारा काम्प्लैक्स के अन्दर आने वाले ग्राहको के साथ जबरजस्ती कर उनके वाहनों को जबरन पर्किंग स्थल पर रखने का दबाब बनया जा रहा है जिस कारण ग्राहको को नगर पालिका परिषद काम्प्लैक्स पर न आकर बाजार की दूसरी दुकानों पर जा रहे है। जिस कारण काम्प्लैक्स में ग्राहको का आना जाना बन्द होने की कगार पर है और दुकानदार हाथ पर हाथ रखे बेठे है और व्यापारीयों के समक्ष अपनी आजीविका को चलाने कर स्थिति खाडी हो गई है और वह अपनी आजाविका को लेकर चिन्तित है शादीलाल दुवे काम्प्लैक्स के अन्दर लगभग 50 छोटे व्यापारी है जिन्होंने लाखों रूपये की पगडी हजारो रूपया मासिक किराये पर दुकानो को लिया है काम्प्लैक्स में स्थित दुकानदारो जैसे चाय कि दुकान, रेडिमेट, नाई, जंक फूड, फोटो कापी जैसे व्यापारीयों का जीवन यापन चल रहा है जिस कारण शादीलाल दुवे काम्प्लैक्स के दुकानदार काफी परेशान है चाहे काई व्यक्ति सरकारी डाक एवं अपने मकान टैक्स, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र संबंध में आया हो ठेकेदार एवं दुकानदारों की आय दिन नोक झोक होती रहती है। दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन व नगर पालिका को इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया, जिस पर कार्यवाही नहीं की गयी। अब उन्होंने ठेकेदार को नोटिस भेजने की मांग उठायी है। ज्ञापन पर सौरभ जैन, राजेश जैन, विनोद सेन, राजेश सेन, रितेश राठौर, जीतू प्रधान, हरीबाबू शर्मा आदि के हस्ताक्षर अंकित हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here