विद्युत पोल से गिरकर संविदाकर्मी घायल

0
66

 

Contract worker injured after falling from electric pole

अवधनामा संवाददाता

देवबंद(Deoband)। विद्युत पोल पर तार खींच रहा विद्युत संविदा कर्मी अचानक पोल टूट जाने के कारण जमीन पर गिरकर घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार की दोपहर ईदगाह रोड स्थित माविया कॉलोनी में बिजली की तार बदलने के दौरान पोल टूट जाने के कारण विद्युत संंविदा कर्मी वसीम जमीन पर आ गिरा जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल विद्युत कर्मी को उपचपार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि शनिवार की देर रात विद्युत लाइन में फाल्ट हो जाने के कारण उक्त क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बाधित थी। रविवार को विभाग द्वारा लाइन सही कराए जाने का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान हादसा होने के कारण संविदा कर्मी घायल हो गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here