सुल्तानपुर। समाजसेवक अखिलेश सिंह पर्वत ने स्व राजेंद्र सिंह सेवा फाउंडेशन के द्वारा सेवाभाव के 112वे दिन क्षेत्र के कई गांवों और चौराहों पर टहल-टहल कर बिना मास्क जा रहे लोगों को रोककर 450मास्क ,100पीस साबुन वितरित किया गया और लोगों से दो गज की दूरी और मास्क लगाने की अपील किया।आज के वितरण सूरज तिवारी रवी शर्मा, आशीष शर्मा,डा रमेश मिश्रा,राधेश्याम प्रजापति, रामलाल यादव आदि लोग मौजूद रहे।आज तक सेवा के 112दिनो से स्व राजेंद्र सिंह सेवा फाउंडेशन के द्वारा भदैंया क्षेत्र और जिले के अलग-अलग गांवों में अत्यंत गरीब 715परिवारो को राशन,4050मास्क,सेनेटाइजर255, 540परिवारो को सब्जी की किट 2700सेज्यादा साबुन,200परिवारो को चाय किट और 1000प्रवासियो को जलपान वितरण कर किया जा चुका है।यह क्रम लाकडाउन अन्तिम चरण तक चलता रहेगा।आप सभी कोई जरूरत मन्द दिखाई पड़े तो अवश्य सूचना देने की अपील भी की है।
कोरोना काल मे भी जारी है अनवरत सेवाभाव
Also read