अवधनामा संवाददाता
मौदहा हमीरपुर : ग्राम पंचायत गऊघाट छानी के परसदवा डेरा की सड़क निर्माण को लेकर चल रहे क्रमिक अनशन के दूसरे दिन गांव पहुंचे बुंदेलखंड नव निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय तिवारी अनशन में सम्मिलित हुए और सड़क निर्माण को लेकर आंदोलन को मजबूत बनाने की बात कही आपको बता दे मौदहा तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत गऊघाट छानी से परसदवा डेरा सड़क की दूरी लगभग 3 किमी है
अनशन कारी बुंदेलखंड नव निर्माण सेना भारत के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र निषाद ने बताया कि ग्राम पंचायत गऊघाट छानी से परसदवा डेरा की सड़क आजादी के बाद से नही बनी है आज अनशन का दूसरा दिन है लेकिन जिला प्रशासन की ओर से अभी तक हमारी सुध नहीं ली गई है कल अनशन स्थल पर थाना प्रभारी सिसोलर अनशन स्थल आए थे लेकिन सड़क निर्माण पर कोई बात नही हुई सड़क निर्माण न होने के कारण गांव के लोगो को आज भी कच्चे रास्ते से गुजरना पड़ता है हमारे गांव में कभी भी एंबुलेंस नही पहुंचती हम लोग अनेक मुसीबत का सामना करते है लेकिन प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए मजबूरन हमे अनशन करना पड़ रहा है यह अनशन अनिश्चित कालीन है जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती अनशन जारी रहेगा और हम समस्त परसदवा डेरा वासी आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे। गांव में रहकर ही अपनी मांग को रखेंगे अनशन दिन रात बराबर जारी रहेगा।
एक ओर सरकार सड़को को लेकर बड़े दावे करती है और एक और हमारा मजरा है जो आज भी सड़क के लिए तरस रहा है सैकड़ों बार ज्ञापन व प्रार्थना पत्र देने के बाद भी जब समस्या का समाधान नही हुआ तो मजबूरन अनशन कर रहे है जो मांग पूरी होने तक जारी रहेगा
आज अनशन में मुख्य रूप से कृष्णा निषाद, छोटे लाल वर्मा, रामासरे पाल, एडवोकेट रमेश यादव, रोहित वर्मा, मैयादीन यादव,विक्कू तिवारी, भूपेंद्र पाल, भैयालाल पाल सहित 2 दर्जन से अधिक ग्राम वासी मौजूद रहे।