अवधनामा संवाददाता
चोपन/ सोनभद्र – जहां एक तरफ बेतहाशा पड़ रही गर्मी और उमस से लोग बाग बिलबिला गये हैं जीवन अस्त व्यस्त हो गया है ऐसे में जब बिजली ही एकमात्र विकल्प बचती है जहां लोग राहत पा सकते हैं किन्तु बिजली विभाग की लचर व्यवस्था से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। ऐसे में लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सोमवार को चेयरमैन उस्मान अली, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह एवं जिला कार्यसमिति सदस्य सत्यप्रकाश तिवारी अपने लोगों को साथ लेकर डाला सब स्टेशन पहुंचे जहां मौजूद एसडीओ अरविन्द कुमार से चोपन नगर की विधुत आपूर्ति की लचर व्यवस्था पर बात किये जिसपर एसडीओ ने कहा कि लगभग 21 घंटा विधुत आपूर्ति की जा रही है जिसके बाद सभी लोग चोपन सब स्टेशन पहुंचे जहां जे ई अक्षय यादव से लगातार कट रही बिजली की समस्या के बारे में जानकारी ली जिसपर जेई ने बताया की अत्यधिक लोड के कारण नगर में जगह जगह फाल्ट हो जा रहा है जिसके कारण बिजली आपूर्ति में समस्या आ रही है कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है की वो पेट्रोलिंग कर फाल्ट को यथाशीघ्र सही करा ले। आगे कहा की आगे से प्रयास रहेगा की बिजली शेड्यूल के अनुसार ही मिले। इस मौके पर सभासद बिट्टू सिंह,सुशील साहनी,संतोष वर्मा,ओमप्रकाश,राम नरेश चौधरी,मंसूर आलम,छोटू जायसवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।