अवधनामा संवाददाता
विधायक ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
लो वोल्टेज और ट्रिपिंग से उपभोक्ताओं को मिलेगी निजात
नरैनी। अब लो बोल्टेज और बार-बार बिजली ट्रिप होने की समस्या से क्षेत्रवासियों को निजात मिल जाएगी। 132 केवी विद्युत उपकेंद्र के निरीक्षण के बाद क्षेत्रीय विधायक ने ये बात कही।
विधानसभा क्षेत्र में तुर्रा विद्युत उपकेंद्र में अधिक लोड होने के कारण कस्बा और उसके आसपास कालिंजर और करतल क्षेत्र से लगातार लो बोल्टेज एवं बार बार लाइन ट्रिप करने की गर्मियों में शिकायतें बनी रहती थी, जिसे दूर करने के उद्देश्य से भूपेंद्र सिंह का पुरवा गुढ़ा कला नरैनी में 35 करोड़ रुपए की लागत से 132 केवी विद्युत उपकेंद्र का विधायक ओममणी वर्मा की पहल के बाद तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। क्षेत्रीय विधायक ने गुरुवार को इस निर्माणाधीन उपकेंद्र का निरीक्षण किया। अधिशाषी अभियंता विद्युत पारेषण बांदा रवि कांत वर्मा ने बताया कि उपकेंद्र का लगभग 80 फीशदी सिविल वर्क पूरा हो चुका है। बाकी बचा विद्युतीकरण कार्य में लगभग 60 फीसदी विद्युत उपकरण केंद्र पहुंच चुके हैं शेष उपकरण आगामी 10 दिनों के अंदर प्राप्त हो जायेंगे। बताया कि इसी वर्ष फरवरी माह में इस उपकेंद्र को ऊर्जीकृत करने का लक्ष्य है जो समय से पूरा हो रहा है।विधायक ने बताया कि इस वर्ष इसके ऊर्जीकृत होने के बाद से क्षेत्रवासियों की विद्युत वोल्टेज और लाइन ट्रिप की समस्या समाप्त हो जाएगी जिससे सबको निर्बाध विद्युत सप्लाई मिलेगी।