दस गांवों में विधायक निधि द्वारा ओपन जिम/पार्क का निर्माण कार्य हो गया शुरू

0
84
ओपन जिम/पार्क का निर्माण कार्य में कुल लागत ₹225.42 है
बढ़नी सिद्धार्थनगर। विधायक निधि योजनान्तर्गत स्वीकृत परियोजना का में विकास खण्ड शोहरतगढ़ में आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़, ग्राम पंचायत टड़िया, ग्राम पंचायत दहियाड़, ग्राम पंचायत मुड़िला में ओपन जिम/पार्क का निर्माण कार्य तथा विकास खण्ड बढ़नी के ग्राम पंचायत रेडवरिया, ग्राम पंचायत जियाभारी, ग्राम पंचायत बसहिया में ओपन जिम/पार्क एवं विकास खण्ड नौगढ़ के ग्राम पंचायत मनोहरी में ओपन जिम/पार्क तथा विकास खण्ड जोगिया में ग्राम पंचायत भैंसहवा में ओपन जिम/पार्क और विकास खण्ड इटवा में ग्राम पंचायत कठेला गर्वी में ओपन जिम/पार्क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। उक्त बातें विधायक विनय वर्मा ने कहीं। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की जनता को बताया कि पूर्व में किये गयें अपने वादे के अनुरूप विधानसभा क्षेत्र के 10 गांवों में विधायक निधि से ओपन जिम/पार्क (उद्यान) का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जिसकी कुल लागत 225.42 लाख रुपयें है। आपको बता दें कि एक ओपन स्काई जिम व पार्क के अन्दर दैनिक एक्सरसाइज के लिए 4 जिम उपकरण, बच्चों के लिए 4 झूला, बैठने के लिए 4 बेंच, रोशनी के लिए 4 सोलर लाइट एवं बाउण्ड्रीवाल के समीप छोटे पौधों से सौंदर्याकरण किया जायेगा।
कार्यदाई संस्था सिडिको को ओपेन जिम निर्माण हेतु धन (225.42 लाख रुपये) अवमुक्त कर दिया गया है। सभी 10 गांवों में झूले, जिम उपकरण व अन्य वस्तुएं पहुंचा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि ओपेन जिम में युवाओं, बच्चों, माताओं-बहनों व बुजुर्गों सभी के स्वास्थ्य लाभ की व्यवस्था की गयी है। पूर्व की भांति ओपेन जिम के कार्य का शिलान्यास/लोकार्पण कार्य भी पहले सामूहिक रुप से विधानसभा क्षेत्र में एक जगह किया जायेगा और पुनः प्रत्येक गांव में जाकर वहां उसका विधिवत उद्घाटन होगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here