Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiअधर में लटका पशु अस्पताल का निर्माण कार्य, जिमेदार बने अंजान

अधर में लटका पशु अस्पताल का निर्माण कार्य, जिमेदार बने अंजान

अवधानामा संवाददाता

हैदरगढ़ बाराबंकी। विभागीय अधिकारी व ठेकेदार के ढुलमुल रवैया के चलते करीब तीन साल से चल रहे नवनिर्मित पशु अस्पताल का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है। अधर में कार्य लटका होने की वजह से भवन हैंडओवर नही किया जा सका है जानकारी के मुताबिक कस्बा सुबेहा में बीते कई साल पहले बना पशु अस्पताल भवन क्षतिग्रस्त हो चुका है नया भवन का निर्माण होना है कार्यदाई संस्था द्वारा करीब तीन साल से भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका है परिसर मे लगाए गए खड़ंजा पर बालू नही डाली गई ऐसे ही ईट बिछा दी गई तो पूरे परिसर में खड़ंजा भी नही लगाया जा सका है। शुद्ध पेयजल के लिए लगे इंडियामर्का नल खराब है जिससे पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पानी सप्लाई के लिए लगाया गया समरसेबल भी खराब होने की वजह से पानी सप्लाई भी ठप है इसके अलावा बाउंड्रीवॉल व गेट का कार्य अधूरा पड़ा है कर्मचारियों की माने पिछले कई माह से कार्य ठप पड़ा है कार्य अधूरा पड़ा होने की वजह से भवन हैंडओवर नही किया जा सका है। अवर अभियंता ने बताया कि ठेकेदार की तबीयत ठीक न होने से कार्य ठप पड़ा है दो दिन में कार्य शुरू करा दिया जायेगा और जल्द ही भवन का हैंडोवर करवा दिया जायेगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular