संविधान दिवस के अवसर पर आज अलीगढ़ मुसिलम विश्वविद्यालय में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए रजिस्ट्रार श्री अब्दुल हमीद ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा तथा चयन समिति कक्ष में उपस्थित विभिन्न कार्यालयों एवं अनुभागों के प्रमुखों को संविधान की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार श्री अब्दुल हमीद ने कहा कि भारतीय संविधान सुशासन और नेतृत्व का एक प्रमुख प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सभी नागरिकों को हर क्षेत्र में समान अधिकार देता है। उन्होंने संविधान में निहित मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों पर भी बात की।
सर सैयद हाल (नार्थ) में संविधान दिन के अवसर पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए हाल के लान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रोवोस्ट प्रोफेसर इशरत आलम सहित वार्डन्स और स्टाफकर्मी शामिल हुए। उपस्थिजनों को प्रोवोस्ट ने संविधान की शपथ दिलाई।
सैयद हामिद सीनियर सेकंड्री स्कूल के प्रधानाचार्या एस एम मुस्तफा के मार्गदर्शन में तथा कार्यवाहक उप प्रधानाचार्या श्रीमती सबीहा अब्दुस सलाम की अगुवाई में आज पूर्वाहन 11 बजे स्कूल में सविंधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित प्रस्ताव को प्रारूप के माध्यम से कार्यवाहक उप प्रधानाचार्या ने मौखिक रूप से पढ़ा तथा उपस्थित शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने उसको दोहराया। इसके बाद उन्होंने संविधान के महत्व को बताया। इस अवसर पर लगभग पचास से अधिक शिक्षक तथा शिक्षकणोत्तर कर्मचारियों ने भाग लिया जिनमें मुख्य रूप से डा. अबदुल हफीज़ सैफी, श्री जावेद, डा. फैज जैदी, डा. नायला राशिद, डा. मोहम्मद अबीर उद्दीन, नजफ खान, मो. यूसुफ, श्री शोएब जाहिद, श्री अली आदि के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।