अवधनामा संवाददाता
मिश्रिख (सीतापुर)। कस्बा मिश्रिख मे हुए चौरासी कोसीय परिक्रमा मेले में फायर ब्रिगेड में हवलदार के पद पर तैनात राम लखन वर्मा मेले में बराबर अवैध वसूली का पर्याय बने रहे। सबसे बड़ी बात यह है कि हवलदार पद के पद पर तैनात होने के बावजूद वह अपनी वर्दी पर बिना परमोशन के दो स्टार लगाकर अपने आपको दरोगा की रौब दिखाकर लोगांे में खौफ पैदा करते हुए अवैध वसूली की है। इस धार्मिक मेले में ड्यूटी न होने के बावजूद वह अग्निशमन सिलेंडर लगाने के नाम पर लोगों से अवैध वसूली करने में मशगूल रहे। कस्बा मिश्रिख के कुतुब नगर रोड पर स्थित रावत हॉस्पिटल, सीतापुर हरदोई रोड पर स्थित शुभ नर्सिंग होम, परिक्रमा मार्ग पर स्थित डॉक्टर सीमा शुक्ला हॉस्पिटल आदि दो दर्जन से अधिक प्राइवेट चिकित्सालयों में अग्निशमन सिलेंडर लगाने व दो से तीन मंजिला बिल्डिंग बनी होने के नाम पर अवैध वसूली की है। इस सम्बंध में जब उच्चाधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रामलखन वर्मा हवलदार है। कोई प्रमोशन आदि नहीं हुआ है। अगर वह दो स्टार लगाकर कोई गलत कार्य कर रहे हैं तो जांच कराकर सख्त विभागीय कार्यवाही की जाएगी।