सरकारी कार्बाइन बंदूक से दिया घटना को अंजाम
समाजवादी शिक्षक सभा ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
सिपाही पर कार्यवाही व मृतक आश्रित परिवार को सहायता की मांग
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस सिपाही द्वारा गुटखा की मांग पूरी न होने पर शिक्षक पर सरकारी कार्बाइन बंदूक से गोलियां बरसाई गईं। इस नृशंस हादसे में शिक्षक की मौत हो गयी। मामले ने पूरे उत्तर प्रदेश के राजनैतिक गलियारों में तहलका मचा दिया है। मंगलवार को स्नातक विधायक प्रतिनिधि/समाजवादी शिक्षक सभा ने जिलाध्यक्ष विजय सिंह यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में पुलिस आरक्षी चंद्रप्रकाश द्वारा शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार की गोलियां बरसाकर नृशंस हत्या से प्रदेश के शिक्षक समाज में रोष व्याप्त है। समाजवादी शिक्षक सभा ने इस कृत्य की घोर निंदा की है। आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की पुलिस बेलगाम हो गई है। यह भी आरोप है कि कानून व्यवस्था ध्वस्त है, चारो तरफ जंगलराज है। रक्षक ही भक्षक बन बैठे है। प्रदेश सरकार सिर्फ विपक्ष के नेताओं को हर तरह से परेशान करने की जुगत में लगी रहती है। अधिकारियों पर सरकार का नियंत्रण नहीं है। समाजवादी शिक्षक सभा उत्तर प्रदेश आपसे न्याय की अपेक्षा करती है और मृतक शिक्षक धर्मेन्द्र के परिवार को 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने और आरक्षी चंद्रप्रकाश को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करती है। ज्ञापन पर जिलाध्यक्ष विजय सिंह यादव के अलावा अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।