अवधनामा संवाददाता
गाजीपुर। सैदपुर थाना में नियुक्त आरक्षी का डेंगू बीमारी से उपचार के दौरान वाराणसी शनिवार को देर रात मौत हो गई। इस मौत से पुलिसकर्मियों शोक व्याप्त हैं । आरक्षी की मौत की सूचना परिजनों को दी गई। पुलिस लाइन में आरक्षी को पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने अंतिम सलामीदी।रायबरेली जनपद के गुरबक्शगंज थाना के पूरेरामदनी गांव निवासी सुनील कुमार प्रजापति सैदपुर थाना में आरक्षी के पद पर नियुक्त थे। डेंगू बीमारी से पीड़ित होने पर शनिवार को उनका उपचार सैदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा था। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में वाराणसी रेफर कर दिया। उपचार में सुधार न होने पर अर्दली बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान बीती रात 12:00 बजे मौत हो गई। सैदपुर कोतवाली पुलिस मौत की जानकारी परिजनों को देते हुए शव को कोतवाली लाया गया। परिजन भी कोतवाली पहुंच गए। रविवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह समेत पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने आरक्षी सुनील कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नम आंखों से अंतिम विदाई दिया ।आरक्षी को गार्ड ऑफ ऑनर व सलामी दी गई । परिजनों ने आरक्षी का शव वाहन से घर के लिए निकल गए।