अवधनामा संवाददाता
तरयासुजान, कुशीनगर। तरयासुजान पुलिस बृहस्पतिवार को अवैध रूप से तस्करी के लिए बिहार जा रहीं अवैध शराब बंटी बबली की एक खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। पुलिस के पूंछ ताछ में पकड़े गए शराब तस्कर ने बताया कि यह शराब की खेप को ऊंची कीमत पर बिहार प्रदेश में बेचा जाता है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तरयासुजान प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह को एक मुखबिर से सूचना मिली की देशी शराब की एक खेप को लेकर तस्कर बिहार जाने वाला है। सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान ने तत्काल उप निरीक्षक विकाश मौर्य,आरक्षी श्री कृष्ण मौर्य,आरक्षी अश्वनी कुमार को मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान स्थानीय थाना क्षेत्र के गोराहा बजार भेजा। जहां पर एक अभियुक्त के पास से छः पेटी टेट्रा पैक बंटी बबली शराब कुल 270 पाउच प्रत्येक पाउच 200 एमएल मात्रा 54 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आबकारी अधिनियम में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्त का पहचान दिलीप पुत्र शिव रतन सिंह ग्राम अहिरौलीदान थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर उम्र करीब 32 वर्ष है। स्थानीय पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।