नगर पालिका परिषद सोनभद्र सीट से कांग्रेस की उषा देवी ने किया  नामांकन –

0
94
अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो  दिनांक 24 मार्च को  नगर पालिका परिषद सोनभद्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उषा देवी पत्नी हरिश्चंद सोनकर का नामांकन कांग्रेस पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार के रूप में किया गया,रॉबर्ट्सगंज नगर में साई मैरिज हाल धर्मशाला रोड से  उषा देवी अपने समर्थकों के साथ सर्वप्रथम मुख्य चौराहा शीतला मंदिर पर पहुंचकर वहां माता सीतला के दर्शन की, तत्पश्चात नगर भ्रमण करते हुए तहसील पहुंचकर वहां पर नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रेस को दिये गये वक्तव्य मे उषा देवी ने कहा कि रॉबर्ट्सगंज नगर की मौजूदा स्थिति जो है वह किसी से छिपी नहीं है जहां एक और पानी की समस्या है वहीं दूसरी ओर पानी निकासी की भी बहुत बड़ी समस्या है, आए दिन नगर के अंदर जाम लगा रहता है, सफाई की व्यवस्था बहुत ही खराब है, जगह-जगह अभी तक सड़कें भी नहीं बन पाई हैं ,ना ही ठीक से साफ हो पा रही हैं अगर मौका मिलेगा तो जीतने के बाद  इन सारी चीजों पर काम किया जाएगा और एक अच्छा नगर बनाने का प्रयास हमारा रहेगा। जिला शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस सबको साथ लेकर चलती है और हमेशा से आम जनमानस की समस्याओं को उठाती रहती है नगर का विकास कांग्रेश से संभव है, पीसीसी सदस्य फरीद खान ने कहा कि सभी लोगों के साथ मिलकर नगर का विकास किया जाएगा और आदमी आम जनमानस को ध्यान में रखकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि कहा कि व्यापारी, नौजवान की समस्याओं का भी हल निकालने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी, चाहे वह स्टैंड का मामला हो, तारों का जंजाल जो फैला हुआ है उसको सही कराने का मामला हो ,सहीकरने का काम करेगी।जिला उपाध्यक्ष जगदीश मिश्रा ने कहा कि कांग्रेसी प्रत्याशी उषा देवी  वह हर समस्याओं को समझती जानती हैं उन सब को हल करने का काम करेगी ।आज वार्ड सभासद के देवेंद्र शर्मा, मुणी देवी, माला श्रीवास्तव, राजा यादव मनोज चौबे सहित 13 लोगों ने नामांकन किया l मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी फरीद खान, पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी रमेश देव पांडे, प्रदेश सचिव कमलेश ओझा ,p.c.c. जितेंद्र पासवान, शुसील पाठक गोपाल पाठक,राघवेन्द्र नारायण, उषा चौबे,सोनी गुप्ता,प्रदीप चौबे,राहुल केशरी, दीपू पांडे, मनोज मिश्रा, ओम प्रकाश भारती, सत्युंजय मिश्रा, सूरज वर्मा,शीतल गोड़, बंशीधर पांडे ,निगम मिश्रा, सनी शुक्ला,उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here