अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का जिले भर में सत्याग्रह, केन्द्र सरकार पर बरसे वक्ता

0
99
अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। भाजपा की गलत नीतियो से टकराने की ताकत सिर्फ कांग्रेस पार्टी में है। अग्निपथ योजना भाजपा सरकार द्वारा बनायी गयी गलत योजना है जो देश के नौजवानो को चार साल में रिटायरमेन्ट का तोहफा देकर उसे मानसिक रूप से रिटायर कर देगी। 18 वर्ष के नौजवान को वोट का अधिकार कांग्रेस पार्टी ने दिया है और आज वह देश व प्रदेश में मतदान करके राजनेताओ के सिर पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का ताज पहनाने का फैसला करता है।
यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने आज राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर स्थानीय गन्ना आफिस के प्रांगण में विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अरशद इकबाल द्वारा आयोजित अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ आयोजित सत्याग्रह में कही। अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कपिल देव वर्मा तथा संचालन कांग्रेस महासचिव राम हरख रावत ने किया। विधानसभा क्षेत्र रामनगर में आयोजित सत्याग्रह में मुख्य रूप से शामिल कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कार्यवाहक अध्यक्ष तनुज पुनिया ने अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ प्रदेश में आक्रोशित नौजवानो से संयम बरतने की अपील करते हुये कहा कि आपकी पीडा का एहसास कांग्रेस नेतृत्व को है इसकी चलते हमारे नेता राहुल गांधी ने सार्वजनिक रूप से ऐलान किया कि देश का नौजवान भाजपा सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना से पीडा में है उसका भविष्य अधर में है इसलिये कोई कांग्रेसजन उनके जन्म दिवस पर खुशियां न मनाये। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा क्षेत्र बाराबंकी में गन्ना आफिस प्रांगण में नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा, अखिलेश वर्मा की अगुवाई में विधानसभा क्षेत्र जैदपुर में इन्द्रजीत रावत, अजीत वर्मा, केसी श्रीवास्तव, विधानसभा रामनगर में तनुज पुनिया, अमरनाथ मिश्रा, नेकचन्द्र त्रिपाठी, हैदरगढ में जंग बहादुर पटेल, सियाराम यादव, देशराज सिंह, विधानसभा कुर्सी में पूर्व प्रमुख जमील अहमद, इन्द्रेश वर्मा, राहिल सभासद आमिर अय्यूब किद््वाई की तथा विधानसभा क्षेत्र दरियाबाद में पूर्व प्रत्याशी श्रीमती चित्रा वर्मा, सुरेन्द्र कुमार सिंह की अगुवाई में अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ सत्याग्रह आयोजित करके सरकार से इस योजना को वापस लेने का अनुरोध किया गया। जिला मुख्यालय गन्ना आफिस के प्रांगण में अयोजित सत्याग्रह में मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष मो0 मोहसिन, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सरजू शर्मा, अरशद इकबाल, श्रीमती सना शेख, शबनम वारिस, इरफान कुरैशी, अखिलेश वर्मा, वीरेन्द्र प्रताप यादव, अजय रावत, प्रदीप मौर्या, श्रीमती गौरी यादव, जिया-उर-रहमान खान, अरशद अहमद, प्रदीप वर्मा, मुईनुद्दीन अंसारी, सरफुद्दीन, सिकन्दर अब्बास रिजवी, तौकीर वारसी, श्रीकान्त मिश्रा सहित सैकडो की संख्या में कांग्रेसजनो ने अपनी मौजूदगी सुनिश्चित की।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here