Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeकांग्रेस का भाजपा गद्दी छोड़ों अभियान 9 अगस्त से: गौरव

कांग्रेस का भाजपा गद्दी छोड़ों अभियान 9 अगस्त से: गौरव

Congress's campaign to dethrone BJP from August 9: Gaurav

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर (Saharanpur)। कांग्रेस के प्रदेष सचिव व जनपद प्रभारी गौरव भाटी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जनपद में जिला कांग्रेस आगामी 9 से 11 अगस्त तक सभी पंचायत क्षेत्रों में पदयात्रा का आयोजन करके देश में बेरोजगारी, महंगाई, काले कृषि कानूनों व पैगासिस जासूसी कांड के विरोध में ‘भाजपा गद्दी छोड़ो’ अभियान चलाएगी।

जनपद प्रभारी गौरव भाटी आज यहां गुरूद्वारा रोड स्थित महानगर कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। श्री भाटी ने कहा कि आज देश में हर वर्ग के नागरिक भाजपा सरकारों की जनविरोधी नीतियों से परेशान है। बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार, देश में अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर हैं, वही देश के नेताओं, मंत्रियों और संवैधानिक संस्थाओं की जासूसी करके भाजपा सरकार ने देश में लोकतंत्र को कमजोर किया हैं। गौरव भाटी ने कहा कि जिस तरह 79 वर्ष पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 9 अगस्त 1942 को देश की आजादी अंतिम जंग का ऐलान ष्अंग्रेजों भारत छोड़ोष् के नारे से किया था, ठीक उसी तरह अब कांग्रेस 9 अगस्त से 11 अगस्त तक ‘भाजपा गद्दी छोड़ो’ अभियान चलाकर अगस्त क्रांति दिवस मनाएगी।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी के दिखाये अहिंसा के मार्ग पर चलकर 9 से 11 अगस्त तक सभी पंचायत क्षेत्रों में पद यात्राएं निकालकर भाजपा की जनविरोधी सरकारों का विरोध करेगी तथा तीनों दिन जनपद के सभी ब्लॉकों में पद यात्राओं का आयोजन होगा, जिसे ब्लॉक व पंचायत स्तर की कमेटियां आयोजित करेंगी।  चौधरी मुजफ्फर ने बताया कि प्रतिदिन 3 से 5 पंचायत क्षेत्रों में यात्रा निकाली जाएंगी और इनके सुचारू आयोजन हेतु कि शीघ्र ही कमेटियों की घोषणा की जाएगी, जिनमें ब्लॉक अध्यक्षो, ब्लॉकों के सचिव प्रभारियों व विधानसभा प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। बैठक को युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी, अरविंद पालीवाल, चंद्रजीत सिंह निक्कू, मनीष त्यागी, आरिफ खान, राकेश मोगा आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में हरिओम मिश्रा, अजय त्यागी, संजय पवार, चौधरी ग़ालिब, गुलफाम मलिक, देवेंद्र राणा, शिव कुमार राणा, अजय गुर्जर, युवा जिला कांग्रेस महासचिव जॉनी कुमार बिरला, अमित कांबोज, गुलफाम अंसारी, मधु सहगल, अक्षय चौधरी, राजकुमार भारद्वाज, फाजिल अहमद, डॉक्टर दाऊद हसन, आदेश शर्मा, खालिद अंसारी, हरविंदर सिंह, राजवीर सिंह  आदि सहित जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular