प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी के नेतृत्व में आज ईडी कार्यालय पर धरना

0
106

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मध्य प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता आज गुरूवार को भाेपाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपेंगे।

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि राजधानी भोपाल में जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन के तहत गुरुवार सुबह 11 बजे कांग्रेसजन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मध्य प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व्यापमं चौराहे पर एकत्रित होकर पैदल मार्च करते हुये प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय जायेंगे, जहां भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेवी) द्वारा की जा रही घोर अनियमितताओं के खिलाफ ईडी कार्यालय के सामने विशाल प्रदर्शन किया जायेगा, तत्पश्चात ईडी कार्यालय पहुंचकर ईडी डायरेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here