राजपाल को संबोधित ज्ञापन में बच्चों और अभिभावकों से फीस और पुस्तकों की खरीद में की जा रही लूट को बंद करने की मांग की
महोबा । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राज जी के आहवान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निजी स्कूलों में लगातार बढाई जा रही फीस और स्कूलों द्वारा एक निश्चित दुकान से महंगी काॅपी, किताबें और यूनिफाॅर्म खरीदने के लिए अभिभावकों को विवश किया जाता है, जिससे मध्यम और गरीब वर्ग के अभिभावक अपने बच्चों को महंगी फीस के कारण कांवेन्ट स्कूलों में अपने बच्चों को शिक्षा नही दिला पा रहे है। इसके विरोध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष कुमार धुरिया और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुवंर राकेश सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राजपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त उपजिलाधिकारी को सौंपा।
उपजिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि जिले के कांवेन्ट स्कूलों में हर साल फीस में वृद्धि कर दी जाती है, जिससे गरीब वर्ग के लोगों के सामने अब बच्चों की भारी भरकंप फीस अदा करना मुश्किल हो गया है। जिससे तमाम लोग कांवेन्ट स्कूलों से बच्चों का नाम कटाने के बावत मन बना चुके है। भारी भरकंप महंगाई में गरीब परिवारों के बच्चों के सामने अब कांवेन्ट स्कूलों में शिक्षा ग्रहण सपने जैसा हो गया है।
ज्ञापन में बताया कि जिले के अधिकारियों को समय समय पर अवगत कराने के बाद भी न तो खुले बाजार में सभी दुकानों में स्कूलों की पाठ पुस्तकें मिल रही है और न ही बढती हुई फीस पर अंकुश लग रहा है। विद्यालय प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों द्वारा चयनित दुकानों के ही छात्र छात्रओं को पर्चे दिए जाते है, पर्चें में लिखी पाठ पुस्तकें चयनित दुकान के अलावा दूसरी दुकान पर नही मिल सकती है। चयनित दुकानदार बच्चों और अभिभावकों से मनमाने पैसे वसूलते है, जिससे अब प्रईवेट स्कूलों में बच्चों को शिक्षा दिलाना गरीब वर्ग के लिए मुसीबत बन गया है।