बेतहाशा वृद्धि एवं महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया धरना

0
158

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर महंगाई मुक्त भारत अभियान के क्रम में सीएनजी पेट्रोल डीजल एलपीजी गैस के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि एवं महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने आजमगढ़ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश राजभर के नेतृत्व में मार्च निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से प्रेषित किया।
कार्यकारी अध्यक्ष रमेश राजभर ने महंगाई पर सरकार को घेरते हुये कहा अच्छे दिनों की बात करने वाली बीजेपी सरकार गरीब और मध्यम वर्ग के अच्छे दिन तो नहीं ला सकी लेकिन यह सूट बूट वाली सरकार अपने पूंजीपति मित्रों के अच्छे दिन लाने मे सफल है। सरकार गरीब और मध्यम वर्ग को लूट कर पूजीपतियों की जेब भरने का काम कर रही है जिसे कांग्रेस पार्टी कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी जबतक सरकार महंगाई पर तत्काल अंकुश नहीं लगाती तबतक सड़कों पर कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।
धरने प्रदर्शन में अजीत राय, मुन्नू यादव, अमर बहादुर यादव, विशाल दुबे, अरविंद जायसवार, शुभम राय, नवनीत राय, सुधाकर पाठक, मिंटू यादव, मनोज भारती, हर्षित राय, अरुण राय, रमेश सरोज, चंदन सरोज, तेज बहादुर यादव, मुन्नू मौर्य, मो० आमिर, जावेद , शैलेन्द्र सिंह, यदुनाथ सिंह, राना खातून, राजबली राम, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here