कांग्रेसियों ने रैली निकालकर दिखाई अपनी ताकत

0
126

अवधनामा संवाददाता

बांसी सिद्धार्थनगर। चुनाव के अंतिम दिन रैली निकाल कर कांग्रेसियों ने भी अपनी ताकत दिखाई। नगर पालिका बांसी में चुनाव के अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने रैली निकालकर कार्यकर्ताओं में जोश फूंका। कांग्रेस ने रैली सुरसा मंदिर रोड़ निकल कर रोडवेज होते हुए बहबोल से मंगल बाजार रोड़ से टेकधर मंदिर होते हुए रोडवेज से नरकटहा होते हुए सहजी,बेलबनवा से बांसी आब्दी चौराहा से रोडवेज आकर समापन हुआ । इस दौरान कांग्रेस के नेता रामसरन मौर्य ने शहर की सड़कों से सबसे पहले माधव चौक पहुंच कर सबसे पहले माधव प्रसाद त्रिपाठी जी को माल्यार्पण करते हुए पंचशिखा मंदिर के सामने पं0शएषदत्त की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। रैली लेकर अपने प्रत्याशियों को जिताने की बात कही। शोरगुल के प्रचार पर प्रतिबंध लगने से पहले पूरे दिन प्रत्याशी जनसंपर्क करते नजर आए। नगर के हर गली और सड़क पर प्रचार वाहन दिखाई दिया। शाम होते ही पूरा शोरगुल थम गया और पार्टियों ने अब अंदरूनी रणनीति तैयार करना शुरू कर दी।
नगर रैली के दौरान राजन श्रीवास्तव, पप्पू खान, सुग्रीव मौर्या, धर्मेन्द्र मौर्या, संतोष त्रिपाठी, मनोज श्रीवास्तव, पप्पू खांन, राकेश मौर्य, आसिफ इकबाल, मोबिन खांन, मुस्ताक खान, गुलाम नबी उर्फ बन्ने खा, जीत जयसवाल, दीपक त्रिपाठी, आसिफ रिजवी,अंगद मौर्या, अनिल मौर्या, राम नेवास, अभिषेक, कुलदीप मौर्या, घिसियावन मौर्या, छोटू सहित तमाम समर्थक के साथ नगर में नीलम मौर्या के लिए वोट की अपील की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here