नुक्कड़ सभा के माध्यम से कांग्रेसियों की हुंकार,सुल्तानपुर में कांग्रेस की होगी ऐतिहासिक जीत — वीरेंद्र चौधरी

0
90

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। कांग्रेस नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी वरुण मिश्र का ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान जारी है नगर पालिका क्षेत्र के घोसियाना मोहल्ला , पलटू का पुरवा व दीवानी न्यायालय में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की और कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की। सुबह 7 बजे घोसियाना मोहल्ला व पलटू का पुरवा में शहर अध्यक्ष शकील अंसारी व सिराज अहमद भोला एवं अन्य समर्थकों के साथ घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात किया, दोपहर बाद सैकड़ों समर्थकों के साथ चेयरमैन प्रत्याशी वरुण मिश्र दीवानी न्यायालय पहुंचे जहां उन्होंने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरजा प्रसाद शुक्ला एवं महासचिव समरजीत सिंह मदन तिवारी अमन शर्मा जनार्दन शुक्ला बलराम तिवारी सत्येंद्र लक्ष्मी शुक्ला रवि शुक्ला शेख नजर अहमद आदि लोगों से मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की मांग की। वही दोपहर बाद नगर पालिका क्षेत्र के बढैयावीर मोहल्ले में नुक्कड़ सभा आयोजित की गई,जहां कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष व विधायक वीरेंद्र चौधरी ने शिरकत की, राष्ट्रीय सचिव बंगाल प्रभारी बी पी सिंह प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा एवं जनपद प्रभारी मो अनीस खां की मौजूदगी में विधायक वीरेंद्र चौधरी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सभी वर्ग की पार्टी है पार्टी का इतिहास रहा है कि किसी भी चुनाव में धर्म जाति को लेकर राजनीति नहीं की है यह भारतीय जनता पार्टी के लोग धर्म के नाम पर एक दूसरे को बांटते हैं इनके पास विकास का कोई मुद्दा नहीं है जो ये आपके बीच में लेकर आए। आप लोगों से सिर्फ निवेदन करना है बात के बीच कांग्रेस पार्टी ने एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार से जुड़े हुए उम्मीदवार बनाकर भेजा है आप लोग इन्हें इतने ज्यादा से ज्यादा मतों से जिताएं की सुल्तानपुर में एक इतिहास बन जाए। चेयरमैन प्रत्याशी वरुण मिश्र ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि अभी दो-तीन दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ सुल्तानपुर आए थे लेकिन अफसोस है कि उन्होंने विकास की कोई बात नहीं की उन्होंने गुंडे माफियाओं की बात की है शहर की मूलभूत सुविधाओं से लोगों का ध्यान भटका रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी कहते हैं की ट्रिपल इंजन की सरकार बना दीजिए जिस शहर का विकास अति उत्तम किया जा सके, आपको बताना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री की जानकारी थोड़ा कमजोर है मैं उनको याद दिला दूं प्रधानमंत्री भाजपा का मुख्यमंत्री भाजपा का सांसद भाजपा का विधायक भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा का यहां तक कि खुद चेयरमैन भाजपा का लेकिन फिर भी शहर में कोई विकास नहीं हुआ मुझे लगता है यह लोग शायद इंजन पर इंजन जोड़ रहे हैं लेकिन डब्बे में सवारिया नहीं बिठा रहे। यह भारतीय जनता पार्टी के लोग जो झूठे विकास का दावा बड़े-बड़े मंचों से बोल रहे थे, लेकिन इस्का जीता जागता प्रमाण शहर की सांसद महोदया ने सड़कों पर गिर कर दिया। इससे यह साबित होता है कि शहर अभी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, मैं सिर्फ आपसे आग्रह करने आया हूं कि ऐसे जुमले बाजो से सतर्क हो जाइए और इस बार एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में वोट करें और एक नया चेयरमैन चुने जिससे शहर का विकास हो सके। तो वही प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा व जनपद प्रभारी मो अनीस खां की मौजूदगी में पलटन बाजार व नॉर्मल चौराहे पर नुक्कड़ सभा आयोजित कर कांग्रेस चेयरमैन प्रत्याशी वरुण मिश्र के समर्थन में वोट करने की अपील की।इस मौके पर लाल पद्माकर पूर्व प्रत्याशी फिरोज अहमद नरेंद्र दूबे अमेठी राहुल त्रिपाठी मानस तिवारी सलाउद्दीन हाशमी रंजीत सिंह सलूजा राजेश तिवारी महेश मिश्रा योगेश पांडे पवन मिश्र कटावा जिला महासचिव काली सहाय सिंह बिभु पांडे राजीव सिंह जिला पंचायत सदस्य पूर्व प्रत्याशी कादीपुर निकलेश सरोज ओ पी दुबे दयाशंकर दुबे मो इमरान खान सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here