कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर मांगा केन्द्रीय गृहमंत्री का इस्तीफा

0
13
डा.भीमराव अम्बेड़कर पार्क से कलेक्ट्रेट तक किया पैदल मार्च
नारेबाजी कर महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय आह्वान पर ललितपुर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकित यादव के नेतृत्व मे बयाना नाला स्थित भारतरत्न बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा स्थल से जिलाधिकारी कार्यालय तक नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुये पैदल मार्च किया गया। तदोपरान्त कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा। मार्च के दौरान डा.बी.आर.अम्बेडकर पार्क में हुई सभा में मुख्य रूप से मौजूद यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक शिवहरे ने कहा कि दलितों का उत्पीडऩ व अपमान करना सत्तादल की पुरानी रीति है। कहा कि कांग्रेस बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेड़कर जो कि भारतरत्न हैं का अपमान किसी भी परस्थिति में बर्दाश्त नहीं करेंगे। कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफा और माफी मांगने तक पूरे प्रदेश व देश मे युवा कांग्रेस आंदोलित रहेगी। मार्च मे युवा कांग्रेस के साथ जिला कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रकोष्ठ, पिछड़ा वर्ग आदि प्रकोष्ठ मौजूद रहे। इस दौरान जिलाध्यक्ष राकेश रजक, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव मोंटी शुक्ला, प्रदेश सचिव संजय जाटव, पूर्व नगराध्यक्ष कांग्रेस हरीबाबू शर्मा, मकरंद किलेदार, नेहा तिवारी, उवेश खान, रोहित कुशवाहा, पुष्पेंद्रसिंह चौहान, विवेक मिश्रा, मनीष श्रीमाली, सोनू शुक्ला, अजय कुशवाहा, सुनील अहिरवार, महेंद्र पनारी, रफीक अली, अखिलेश मालिया, पुष्पेंद्र पाली, पवन विश्वकर्मा, बालचंद रजक, गुलाब वंशकार, सुशील रजक, शाहरुख मंसूरी, निखिल यादव, दीपक अहिरवार, राहुल पाल, सूर्य बुंदेला, रवि राजपूत, खलक सिंह, रानू सारोठिया, दयाशंकर रजक आदि लोगों उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here