नो एंट्री व बाईपास की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

0
135

अवधनामा संवाददाता

अतर्रा/बांदा। कांग्रेसियों ने नगर में नो एंट्री व बाईपास की मांग को लेकर तहसील में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार तिमराज़ सिंह को सौंप कर मांगे ना पूरी होने पर कांग्रेसियों ने सड़क में उतर कर आंदोलन की चेतावनी दी। बिसंडा रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाए जाने की भी उठाई मांग ।
कस्बे में हिंदी में ओवरलोड बालू से भरे हुए व भारी वाहनों की चपेट में आकर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से आक्रोश बढ़ता दिख रहा है कांग्रेसियों ने कांग्रेस जिला महासचिव सूरज बाजपेई के नेतृत्व में गुरुवार को तहसील पहुंचकर कस्बे मैं नो एंट्री वह बाईपास की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अतर्रा बचाओ नो एंट्री लगाओ के नारे लगाए। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में कहां है कि ओवरलोड वाहनों से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से लोग मौत का शिकार हो रहे हैं चूकी नगर नरैनी अतर्रा राजमार्ग को किया बांदा इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग या बिसंडा मार्गाे हो सड़क के दोनों तरफ आबादी व बाजार होने से रोजाना भारी वाहनों के कारण नगर पूरा दिन जाम से जूझता रहता है वहीं दुर्घटना का भी लोग शिकार हो रहे हैं जिससे जनहित में सुबह 6 बजे से रात 9बजे तक ओवरलोड हुआ भारी वाहनों पर नो एंट्री लगाई जाए इसके साथ ही कांग्रेसियों ने मांग की है कि बांदा प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग व नरैनी अतर्रा राजमार्ग पर जनहित में बाईपास का निर्माण कराया जाए जिलाधिकारी को संबोधित 3 सूत्री ज्ञापन कांग्रेसियों ने बिसंडा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण की भी मांग उठाई है । कांग्रेस महासचिव श्री बाजपेई ने नगर में अगर नो एंट्री नहीं लगती तो जनहित में सड़क में उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है उन्होंने कहा है कि प्रशासन पूरी तरह से जनता के साथ उपेक्षा का व्यवहार कर रहा है इस दौरान कांग्रेस के प्रांतीय नेता रमेश चंद्र कोरी ने भी जनहित में आंदोलन के समर्थन की बात कही इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगदीश गुप्ता कांग्रेस के यूथ महासचिव मोहम्मद नसीम सभासद दल अध्यक्ष रणवीर सिंह उर्फ लालबाबू युवा नेता आशीष गुप्ता सभासद भानु प्रताप सिंह लखन मिश्रा अधिवक्ता धीरेंद्र सिंह विनोद तिवारी राजेंद्र जाटव कुलदीप अरविंद बली कुशवाहा सहित आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here