पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष के निधन पर कांग्रेस जनों ने व्यक्त की शोक संवेदना

0
239

Congress people express condolences on the demise of the former bar association president

अवधनामा संवाददाता

सीतापुर (Sitapur) वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन सीतापुर आनंद माधव अवस्थी के निधन की खबर से पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई। आजीवन कांग्रेस विचारधारा से प्रेरित रहने के कारण कांग्रेसजनों में गहरा शोक देखने को मिला। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आनंद माधव अवस्थी तथा पीसीसी सदस्य सुरेश गुप्ता के बड़े भाई के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने कहा कि आनंद माधव अवस्थी एक अधिवक्ता के साथ साथ नेक दिल इंसान थे। उनका निधन सीतापुर के लिए अपूर्णीय क्षति है। एक युग का अवसान हो गया। आनंद माधव अवस्थी के निधन पर पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व एमएलसी राम गोपाल मिश्रा, पूर्व एमएलसी हरीश बाजपेई, शमीना शफीक, अनुसूया शर्मा, जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी, विजयनाथ अवस्थी, सुरेश गुप्ता, जमुना प्रसाद शर्मा, घनश्याम शुक्ला, अशोक सिंह मुन्ना, सतीश अग्निहोत्री, अनिल कुमार शुक्ला, मंजरी राही, विनीत दीक्षित, शहर अध्यक्ष संतोष भार्गव, चोक्ष विभु अवस्थी, आमोद मित्र, राज किशोर सिंह, अल्पना सिंह, शिशिर बाजपेई, जमील खान, आशीष गुप्त, धीरेश कश्यप, बनवारी लाल कनौजिया, संजय कुमार सनी, पुष्पेंद्र सिंह चैहान, तारिक फारूकी, रामफल चैधरी, ओपी मिश्र, अमित मिश्र, जेपी शुक्ल, श्रीश शुक्ल, मिथिलेश वैश्य, रेहाना खातून, अमांस वर्धन आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here