ललितपुर। कांग्रेस पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर कांग्रेस परिवार के सदस्यों द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान कर सोनिया गांधी के जन्मदिन को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान ब्लड बैंक के सामने हुई एक संगोष्ठी में बोलते हुए मनीष श्रीमाली ने जहां सोनिया गांधी के त्याग के बारे में विस्तार से बताया, वहीं मकरंद किलेदार ने उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। नेहा तिवारी ने यूपीए सरकार के द्वारा आमजन एवं महिलाओं को दिए गए अधिकारियों के बारे में उपस्थित समूह को बताया। संगोष्ठी में डा.सुनील जैन, अजय प्रताप सिंह तोमर, महेंद्र पनारी, सुनील अहिरवार, दीपक, बहादुर सिंह एड., जिमी खान, पंकज हुण्डैत, राकेश रजक, रफीक खान आदि मौजूद रहे।
सद्भावना दिवस पर कांग्रेसियों ने किया रक्तदान
Also read