अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। घंटाघर के मैदान में कांग्रेसियों ने राहुल गांधी को झूठे केस में फंसा कर उन्हें सजा कराए जाने एवं उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द करने के विरोध में सत्याग्रह किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि केन्द्र सरकार पर अंबानी अडानी को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। कहा कि अडानी ग्रुप के पास दिए 20 हजार करोड़ कहां से आए। इस दौरान सत्याग्रह पर बैठे हुए कांग्रेसियों ने बताया कि केन्द्र सरकार के संरक्षण में नीरव मोदी, विजय माल्या, ललित मोदी, मेहल चौकसी जैसे लोग यहां जो जनता की गाढ़ी कमाई का हजारों लाखों करोड़ रुपए लेकर देश छोड़कर भाग गए। उसका पर्दाफाश करने के लिए राहुल गांधी हमेशा सतत पर रहे हैं। देश को लूटने से बचाने के लिए राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछा कि यह 20 हजार करोड़ अदानी ग्रुप के पास कहां से आए यह पैसा किसका है। इन्हीं सब मुद्दों को राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया था, जिससे केन्द्र सरकार दोस्तों की बुराई सुनकर नाराज हो गए और एक साजिश के तहत राहुल गांधी को सजा कराई और उनकी सदस्यता रद्द कराई, जो की मोदी सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है, जिसका विरोध हम कांग्रेसी करते हैं और करते रहेंगे। इस दौरान सुनील जैन, बहादुर अहिरवार एड., पूर्व नगराध्यक्ष हरिबाबू शर्मा, मो. आसिफ एड. नेहा, पं.नवनीत किलेदार, धर्मसिंह वर्मा, अजय प्रताप सिंह तोमर, मनीष श्रीमाली, कुलदीप पाठक, अजीज पठान, अंजू सोनी, महेंद्र पनारी, इरफान खान, रामनरेश दुबे आदि मौजूद रहे।