देश में बढ़ती सांप्रदायिक वारदातों के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

0
149

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। देश में दिनों दिन बढ़ रही सांप्रदायिक वारदातों के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा व अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष दानिश खान के नेतृत्व में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर देश में बढ़ रही सांप्रदायिक घटनाओं के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा व अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष दानिश खान ने कहा कि देश में सांप्रदायिक घटनाओं और झगड़ों में एकाएक तेजी आई है जो देश में लोकतंत्र के लिए खतरा है और इन घटित हुई वारदातों के पर केंद्र सरकार की चुप्पी देश के सांप्रदायिक सौहार्द व गंगा-जमुनी तहजीब के लिए भी एक बड़ा खतरा है। हम दिनोंदिन बढ़ रही इन घटनाओं का विरोध करते हैं, इनकी भर्त्सना करते हैं और सरकार से इनकी रोकथाम के लिए शीघ्र ही उपाय की मांग भी करते हैं, ताकि देश के सांप्रदायिक सौहार्द की रक्षा की जा सकें। इस अवसर पर मुख्य रूप से एआईसीसी सदस्य अशोक सैनी, चंद्रजीत सिंह निक्कू, आरिफ खान, आरिश सिद्दीकी, अभय चौधरी, नरेश जाट, इसरार अल्वी, डॉ.राजा फरीद, डॉ.सुरेन्द्र मनिनवाल, अशोक, नसीब खान, प्राणनाथ आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here