Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeपत्रकारों के उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

पत्रकारों के उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

अवधनामा संवाददाता

राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

सहारनपुर। न्यूज क्लिक के पत्रकारांे पर केन्द्र सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध मंे आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को साैंंपा।
आज कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौ.मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित हुए और केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर समाचार वेबसाइट न्यूज क्लिक के दफ्तर पर दिल्ली पुलिस द्वारा की गई छापेमारी का विरोध करते हुए इसे मीडिया की आवाज को दबाने का सरकारी षड्यंत्र बताया। प्रदर्शन के पश्चात राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा गया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौ.मुजफ्फर अली व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी ने सरकार की इस दमनकारी नीति को संविधान की हत्या बताया। प्रवीण चौधरी ने कहा कि सरकार मीडिया को धमकाने की नीति पर इसलिए चलने को मजबूर है, क्योंकि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में जनहित के लिए कुछ नहीं किया। चौधरी मुजफ्फर ने कहा कि यदि सरकार जनहित के कार्य करती तो आज जनता को अपनी उपलब्धियां बताती ना कि मीडिया के प्रश्नों से बचकर भागती। चौधरी मुजफ्फर ने कहा कि झूठे चुनावी वायदो और झूठे प्रचार-तंत्र के बल पर बनी यह सरकार सच्चे पत्रकारों और ईमानदार पत्रकारिता को हजम नहीं कर पा रही। चौधरी मुजफ्फर ने राष्ट्रपति से मांग की कि वें इस दमनकारी कार्यवाही का संज्ञान लेते हुए इसे तुरंत प्रतिबंधित करें और न्यूज क्लिक के संस्थापक व प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ की रिहाई के आदेश जारी करें।
महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनीष त्यागी व महानगर महासचिव सौरव भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस भाजपा की इन दमनकारी नीतियों के विरुद्ध संघर्ष के लिए तैयार है। प्रदर्शनकारियों में पूर्व मंडल प्रवक्ता नरेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनीष त्यागी, हरिओम मिश्रा, सुरेंद्र मनिनवाल, अजय त्यागी, गौरव वर्मा, इमरान कुरेशी, धर्मपाल जोशी, सोमपाल कश्यप, नीरज कपिल, सरदार हनी सिंह, मुनेश सहगल, मधु सहगल, सौरव भारद्वाज, अनुज शर्मा, सचिन कुमार, नसीब खान, शोएब रफत, मोहित शर्मा, जीशान, अब्दुल रहमान आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular