कांग्रेसजनों ने बाबा साहब की जयंती पर मनाया समता दिवस

0
91

Congressmen celebrated Samata Divas on the birth anniversary of Baba Saheb

 

अवधनामा संवाददाता

सीतापुर (Sitapur) भारतरत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कांग्रेसजनों ने बाबा साहब की प्रतिमा को माला पहनाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तत्पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसको संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वंचितों के साथ खड़े थे। उन्होंने कहा कि डॉ० अंबेडकर के व्यक्तित्व को किसी जाति व संप्रदाय के चश्मे से देखना उनके व्यक्तित्व की विराटता को कम कर देने जैसा है। उन्होंने कहा कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति को समतामूलक समाज की संरचना के लिए संघर्षरत रहना चाहिए यही सही मायनों में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धा होगी। महासचिव रामफल चैधरी ने कहा कि बाबा साहब का व्यक्तित्व हम सबके लिए प्रकाश स्तंभ का काम करेगा। शोषितों और वंचितों के लिए शिक्षा की अलख जगाने वाले बाबा साहब के विचार सदैव अमिट रहेंगे। कांग्रेस कार्यालय में भी बाबासाहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष संतोष भार्गव, आमोद मिश्र, चोक्ष विभु अवस्थी, रामफल चैधरी, सूरज चैधरी, पंकज राजवंशी, धीरेश कश्यप, पुष्पेंद्र सिंह चैहान, उपदेश गुप्ता, अभिषेक पांडे, रामपाल यादव, रितेश भदौरिया, संजय कुमार सनी, विजयलक्ष्मी, अक्षय श्रीवास्तव, निर्मला चैधरी, मोहम्मद इमरान आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here