Wednesday, May 21, 2025
spot_img
HomeMarqueeकांग्रेस नेताओ पर आपत्तिजनक पोस्ट से कांग्रेसियों में उबाल

कांग्रेस नेताओ पर आपत्तिजनक पोस्ट से कांग्रेसियों में उबाल

अवधनामा संवाददाता

दर्जनों की संख्या में कोतवाली पहुंचे कांग्रेसी मुकदमा दर्ज करने की उठाई मांग–
सुल्तानपुर।सोशल मीडिया पर संजय मिश्रा फौजी (जिंकू पंडित) नामक व्यक्ति द्वारा कांग्रेस के राजनेताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट से कांग्रेसियों में उबाल उत्पन्न हो गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व व प्रदेश सचिव अनीश खान की मौजूदगी में कोतवाली नगर पहुंचे, जहां कांग्रेस राजनेताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक संजय मिश्रा फौजी (जिंकू पंडित) के खिलाफ शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने अपनी तरफ से तहरीर देकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की, जिससे भविष्य में इस तरह की अशोभनीय आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर करने की हिम्मत न जुटा सकें। दरअसल फेसबुक सोशल मीडिया पर संजय मिश्रा फौजी (जिंकू पंडित) नामक व्यक्ति ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा एवं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिससे कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया। आज दर्जनो की संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता कोतवाली नगर पहुंचे जहां अभद्र भाषा का प्रयोग व आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करने की मांग की। कांग्रेस नेताओं को आश्वासन देते हुए बोले कोतवाल जांच कर युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश सचिव राहुल त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, लाल पद्माकर सिंह,युवा कांग्रेस अध्यक्ष वरूण मिश्रा, पवन मिश्र कटावां, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुब्रत सिंह सनी, शहबाज खान,ममनून आलम,इमरान, महेश मिश्र,अमित सिंह, तेजबहादुर पाठक,शीतला साहू समेत दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular