Saturday, August 2, 2025
spot_img
HomeMarqueeएसएससी छात्र व शिक्षकों को लाठियां से पीटने पर कांग्रेसियों में उबाल,...

एसएससी छात्र व शिक्षकों को लाठियां से पीटने पर कांग्रेसियों में उबाल, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल रही भाजपा– अभिषेक सिंह राणा

सुल्तानपुर। गुरुवार को एसएससी परीक्षा के छात्रों द्वारा जंतर मंतर पर किए जा रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान सत्ता के इशारे पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किए जाने के मामले को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को जमकर विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व एवं शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की मौजूदगी में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता जिला कार्यालय से जुलूस लेकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच गए जहां उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया, तत्पश्चात जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट को चार सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति के नाम संबोधित किया। ज्ञापन उल्लेख किया गया है कि निर्दोष छात्रों और शिक्षकों पर लाठियां बरसाने वाले पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को पारदर्शी बनाया जाए। परीक्षा केंद्र नजदीक बनाया जाए तथा परीक्षाओं में पेपर लीक करने वाले लोगों के प्रति कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कीजिए। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि भाजपा सरकार देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल रही है अपनी जायज मांगों को लेकर सरकार से सवाल पूछ रहे छात्र व शिक्षकों पर सत्ता पक्ष के इशारे पर पुलिस द्वारा लाठियां बरसाना बेहद निंदनीय है। एसएससी परीक्षा के छात्रों का कुसूर सिर्फ इतना है कि उन्होंने देश की हुकूमत से सवाल पूछ लिया और कहा परीक्षाएं रद्द क्यों कर दी गई इसका जवाब ना दे पाने पर सरकार के इशारे पर वहां की पुलिस ने उन बेगुनाह छात्रों शिक्षकों को बेरहमी से पीटा जो देश व समाज के लिए बेहद दुखद घटना है।

शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि एसएससी परीक्षा रद्द क्यों कर दी गई इसका जवाब पूछने पर छात्रों को लाठियां से पीटना इस देश का दुर्भाग्य है। इस मौके पर जनार्दन शुक्ला, आवेश अहमद, मोहित तिवारी, विजयपाल, मो अतीक, जयशंकर दुबे, ममनून आलम, रामलौट यादव, सुरेंद्र प्रताप सिंह, हर्ष नारायण शुक्ला, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार तिवारी, प्रेम प्रकाश तिवारी, कुमारी निकलेस सरोज, रामभवन पांडे, जयप्रकाश तिवारी, रामचंद्र मिश्र, जमींदार यादव, सर्वेंद्र सिंह, इश्तियाक, विनोद पांडे, अरुण त्रिपाठी आदि लोग शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular