अंग्रेज़ों की मुखबिरों से जनता को मुक्ति दिलायेगी कांग्रेस : अरशद अली

0
67

Congress will liberate the people from the informers of the British: Arshad Ali

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज (Prayagraj) :  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आह्वान पर आठ अगस्त 1942 को अंग्रेज़ों भारत छोड़ो आंदोलन के चलते अंग्रेज़ी साम्राज्य की नींव हिल गई थी इस आंदोलन को अगस्त क्रांति के रूप में जाना जाता है,
अगस्त क्रांति के नाम से प्रसिद्ध इस आंदोलन की तर्ज़ पर वर्तमान की कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी एवं अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज़ आलम के आह्वान पर कांग्रेस पार्टी ने महंगाई,भ्र्ष्टाचार,बेरोज़गारी,गिरती क़ानून व्यवस्था,महिलाओं पर बढ़ते अपराध,किसानों के आंदोलन और कोरोना में सरकार की अव्यवस्था के कारण लोगो की म्रत्यु को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ और केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के विरुद्ध गद्दी छोड़ो आंदोलन सोमवार से देश प्रदेश भर में शुरू कर दिया है इस अवसर पर प्रदेश सचिव एवं प्रभारी प्रयागराज श्री रदेवेंद्र सिंह के नेतृत्व में नखासकोने से लेकर नुरुल्ला रोड़ तक एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें भारी मात्रा में अल्पसंख्यक कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिसमें जनता का भी अपार समर्थन मिलता देख कर पार्टी नेताओं के चेहरों पर ख़ुशी साफ देखी जा सकती थी इस अवसर पर अरशद अली ने कहा कि हमारे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने आंदोलन के कारण अंग्रेज़ों की दमनकारी सरकार से देश को मुक्ति दिलाई थी आज एक बार फिर अंग्रेज़ों से मुख़बिरि करने वाली वर्तमान की भाजपा की दमनकारी सरकार से जनता को मुक्ति दिलाने का समय आगया है, अरशद ने कहा कि समाज का आज हर वर्ग परेशान है हर ओर लोगों में त्राही त्राही मची हुई है पूरे देश मे इस समय बारिश के चलते सभी नदियां उफ़ान पर है जगह जगह लोग बाढ़ की समस्याओं से जूझते हुए नज़र आरहे हैं सरकार के माध्यम से लोगों को किसी तरह का राहत सामग्री समय से नहीं पहुंचाई जा रही है जिससे लोगों में ज़बरदस्त आक्रोश है जिसका उदहारण हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का विरोध उन्हीं के संसदीय छेत्र में जनता ने जमकर किया है,
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुरेश यादव नगर अध्यक्ष नफीस अनवर एआईसीसी सदस्य तस्लीम उद्दीन, पूर्व प्रदेश महासचीव फुजेल, इरफानुल हक, नूरूल कुरेशी, हाजी सरताज, नाज खान, साबिर फरीदी, तालिब अहमद, महफूज अहमद, मुस्तकीन कुरेशी, अरमान कुरेशी, हसीन अहमद, हाशमी मीडिया प्रभारी एम.टी.क़ादरी,परवेज़ ख़ान,आदि उपस्थित थे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here