सदन से लेकर सड़क तक दलितों की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस- तनुज

0
235

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। कांग्रेस पार्टी दलितो के मान सम्मान की लडाई सडक से सदन तक लडेगी। उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 के साथ किसी तरह की छेड-छाड कांग्रेस पार्टी बर्दास्त नही करेगी। भाजपा की सोच दलित विरोधी है उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अनु0 जाति/जनजाति विरोधी जो नियम लाया जा रहा है प्रदेश के दलित समुदाय के हित को ध्यान मे रखकर राज्यपाल उस पर तत्काल रोक लगाये जाने के लिये प्रभावी आदेश उत्तर प्रदेश सरकार को निर्गत करे।
उक्त मांग उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग मध्यजोन के अध्यक्ष तनुज पुनिया ने आज ओबरी आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश के राज्यपाल से की। तनुज पुनिया ने कहा कि मांग की गई हैं कि प्रदेश सरकार को तत्काल निर्देशित करे कि वह इस अधिनियम से छेड छाड न करे क्योकि प्रदेश सरकार द्वारा उक्त अधिनियम को निष्क्रिय किये जाने का प्रयास युगो युगो से वंचित प्रदेश के अनुसूचित जाति/जनजाति के अधिकारो पर कुठाराघात करने का कदम है इस कानून के साथ छेडाछाड से अनुसूचित जाति/जनजाति के लोग पूरी तरह से भूमिहीन हो जायेगे और सरकार के दबाव में दलित समाज के पास जो थोडी बहुत जमीन कृषि योग्य है उसे डरा धमकाकर औने पौने दामो में खरीदकर भाजपा सरकार हम दो हमारे दो के तहत अडानी और अम्बानी को सौप देगी।
कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने कहा कि आजादी के बाद दलित हितो को ध्यान में रखते हुये कांग्रेस पार्टी द्वारा जमीदारी उन्मूलन एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 बनाकर इसी कानून के तहत लाखो अनु0जाति/जनजाति के लोगो का पट्टे के माध्यम से जमीन आवंटित की गयी थी कि वह इस जमीन पर खेती, कारोबार करके मजबूत हो सके लेकिन इधर समाचार पत्रो के माध्यम से ज्ञात हुआ कि प्रदेश की भाजपा सरकार उक्त कानून को निष्क्रिय करने जा रही है।
इससे पूर्व कांग्रेसजनो ने प्रदेश के राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के माध्यम से प्रेषित कर उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 के साथ छेड-छाड न करने की जोर दार मांग की।
ज्ञापन प्रेषित करने वालो मे मुख्यरूप से तनुज पुनिया, मो0 मोहसिन, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, विजयपाल गौतम, सरजू शर्मा, अजय रावत, सिकन्दर अब्बास रिजवी, रामहरख रावत, रमन द्विवेदी, वीरेन्द्र प्रताप यादव, फरीद अहमद, प्रदीप मौर्या कांग्रेसजन मौजूद थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here