अवधनामा संवाददाता (अजय श्रीवास्तव)
ललितपुर (Lalitpur)। सदर विधानसभा के तहसील मुख्यालय पर अगस्त क्रांति के अवसर पर भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च निकालकर मंहगाई, बेरोजगारी, महिला अत्याचार, अपराध, भ्रष्टाचार, किसान बिल और सरकार द्वारा झूठे प्रचार के विरोध में कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा के नेतृत्व में बैनर पोस्टर हाथ ठेला एवं खाली सिलेंडर लेकर तुवन मंदिर से पैदल मार्च निकाला। जिसमें सेंकडो कांग्रेसजनों एवं जनसमुदाय ने भाग लिया। प्रदर्शन के दौरान पैदल मार्च में कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस के पैदल मार्च में जहाँ सबसे आगे महिला कांग्रेस का दल खाली सिलेंडर सिर पर लेकर चल रहा था वही यूथ कांग्रेस के नोजबान साथी अंकित यादव के नेतृत में कटोरा लेकर सभी से भीख मांग रहे थे। नगर अध्यक्ष नवनीत किलेदार तांगे में पूर्व मंत्री के साथ खाली सिलेंडर सिर पर रखकर नारेबाजी कर रहे थे। कांग्रेस का पैदल मार्च गेंदालाल पेट्रोल पंप, घण्टाघर, शनिचर चौराहा होता हुआ आटामंदिर से तुवन चौराहे पहुंचा। तुवन मंदिर चौराहा पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ लोगो को बाटने का काम कर रही है इस सरकार में कोई भी सुखी नही है यह सरकार हम दो हमारे दो के लिए काम कर रही है। देश की संपत्तियों को बेचा जा रहा है। आज आम आदमी कांग्रेस की तरफ देख रहा है। आज लड़ाई सत्ता की नही देश बचाने की है। आज देश का किसान 9 माह से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में बोर्डर पर आंदोलन कर रहा है जिसमे तकरीबन 500 किसान शहीद भी हो गए है लेकिन देश ने उनकी शहादत पर दुख ब्यक्त भी नही किया उल्टे भाजपा के मंत्री किसानों को मबाली और आतंकबादी कह रहे है। इस दौरान प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी मनीराम कुशवाहा के अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद कुशवाहा, प्रदीप रिछारिया, बहादुर अहिरबार एड., ऊदल सिंह पटेल, बिटटू राजा, मोहन सिंह, राकेश रजक, नगराध्यक्ष नवनीत किलेदार, मीडिया प्रभारी मनीष श्रीमाली, अजय तोमर, पुनीत देवलिया, हरिबाबू शर्मा, रामनरेश दुबे, नाती राजा, शोभा राजा, नेहा शर्मा, रेखा राजा गौर, रामदेवी विश्वकर्मा, पार्वती झा, दीक्षा, आसिफ खान, शरीफ, नदीम शबनम, वैभव जैन एड., अंकुश जैन हफरासी, जगदीश प्यासा, संजय जाटव, रितिक शुक्ला उर्फ मोंटी, कुलदीप पाठक, मुकेश रजक पार्षद, जहीर खान रानू पार्षद के अलावा अनेकों कांग्रेसी मौजूद रहे।