Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकांग्रेस का थाली बजाओ ताली बजाओ अभियान रहा सफल

कांग्रेस का थाली बजाओ ताली बजाओ अभियान रहा सफल

पुनीत कुमार शुक्ल
ब्यूरो रिपोर्ट अवधनामा सुल्तानपुर
सुल्तानपुर।अव्यवस्था व भीषण बेरोज़गारी के खिलाफ युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने थाली बजाओ ताली बजाओ का पूर्णतः समर्थन करते हुए शाम 5 बजे 5 मिनट तक  ताली- थाली बजाकर अपना विरोध दर्ज किया,सभी बेरोज़गार युवाओं से आवाहन किया कि अपना विरोध दर्ज करे ,बीते 6 सालों में सरकारी नौकरी न के बराबर निकली है,आज युवा रोज़गार की चिंता में नौकरी मांगता है तो देश के प्रधानमंत्री मन की बात में कुत्ता पालने व खिलौने बनाने की सलाह देते है,जिससे ये साफ जाहिर होता है कि सरकार को युवाओं के भविष्य व शिक्षा की कोई चिंता नही है, इस मौके पर युंका के जिलाध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी ने कहा कि बीते 6 सालों से पूरे देश में लगातार सरकारी संस्थाओं को बेचने का काम मौजूदा सरकार ने किया है,जिससे आज भारत मे 45 साल में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी हो गयी है।इसी क्रम में बोलते हुए एनएसयूआई अध्यक्ष मानस तिवारी ने कहा कि बीते दिनों जीडीपी का विकास दर माइनस 23.9 % जाने से मेक इंडिया व स्टार्ट अप इंडिया जैसे स्कीम पूरी तरह से फ़ेल साबित हुई है, इस मौके पर जिला महासचिव अज़ीम किदवई , विधानसभा अध्यक्ष अनमोल मिश्र , डी सी पांडेय ,अब्दुल कादिर , राघवेंद्र सिंह ,शुभम शर्मा,सैफ खान,इमरान आदि लोग मौजूद रहे ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular