अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेसियों का सत्याग्रह

0
102

 

अवधनामा संवाददाता

मिल्कीपुर- अयोध्या।केन्द्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर जहाँ एक तरफ़ युवाओं में रोष है, वहीं दूसरी तरफ़ इसको लेकर राजनीतिक दलों ने भी युवाओं का समर्थन करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने जहां पिछले दिनों दिल्ली में सत्याग्रह शुरू किया, तो वहीं देशभर में आज हर विधानसभा में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। इसी क्रम में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में पीसीसी सदस्य उपेंद्र सिंह लल्लू की अध्यक्षता में कांग्रेसियों ने अग्निपथ योजना के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह कर अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की। इस मौके पर सत्याग्रह कार्यक्रम संयोजक बृजेश रावत ने कहा कि अग्निपथ योजना सेना और देश के साथ विश्वासघात है। सरकार को इसे वापस लेना चाहिए। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश शुक्ल ने कहा कि सरकार को अग्निपथ योजना वापस लेना चाहिए, देश का युवा सेना में जाकर माँ भारती की सेवा करना चाहता है न कि भाजपा कार्यालय का चौकीदार बनना चाहता है। सत्याग्रह कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भगवान बहादुर शुक्ला, दिनेश शुक्ला, विजय पांडे, अमित कुमार सिंह, प्रदेश सह संयोजक सोशल मीडिया शैलेंद्र पांडे, भगवान बक्स सिंह, विजय पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष एनएसयूआई शैलेश शुक्ला, संतोष तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, भीम शुक्ला, पीयूष सिंह, असगर अली, कृष्ण देव शर्मा, तेजबली पांडे, नसीम खान, सतीश कुमार, शेर बहादुर दुबे, प्रदीप कुमार, कुलदीप दुबे, फूलचंद तिवारी, फूलचंद यादव, शिव बहादुर दुबे, जेबी सिंह, शैलेंद्र सिंह व सरजू नेता आदि सहित दर्जनों कांग्रेसी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here