मंहगाई, बेरोजगारी पेगासिस जासूसी प्रकरण के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्षन

0
112

Congress protest against inflation, unemployment Pegasis spying case

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर (Saharanpur)। महंगाई, बेरोजगारी, काले कृषि कानूनों व पेगासिस जासूसी प्रकरण के विरोध में आज युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्षन किया। प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।

आज कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी, जिला उपाध्यक्ष व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू के नेतृत्व में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे और बढ़ती बेरोजगारी, मंहगाई के लिए केन्द्र सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार के कुप्रबंधन के चलते इन दोनों समस्याओं ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आज देश की जनता का जीना दूभर हो गया है। नितिन शर्मा ने कृषि के तीनों काले कानूनों को वापस लेकर आंदोलित किसानों के आंदोलन को तुरंत समाप्त कराने की सरकार से अपील की।

उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी व जिला उपाध्यक्ष चंद्रजीत सिंह निक्कू ने अन्नदाता किसानों को सरकार द्वारा अपमानित किए जाने की भर्त्सना की। उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं को मवाली और आतंकवादी बताना सरकार की किसान विरोधी नीतियों का प्रमाण है। कांग्रेस जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा व  युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अर्चित जैन ने पेगासिस  जासूसी कांड में सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार ने देश में राजनेताओं, केंद्रीय मंत्रियों व संवैधानिक संस्थाओं की जासूसी करके देश के लोकतंत्र को कमजोर करने और देश की साख को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बट्टा लगाने का काम किया है, जो एक अक्षम्य अपराध है। उन्होंने संयुक्त संसदीय समिति से इसकी जांच कराने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में संजय वालिया, गणेश दत्त शर्मा, अर्चित जैन, अक्षय चौधरी, सरदार हरमन सिंह हनी, राजीव बत्रा, अभिषेक शर्मा, रोहन शर्मा, शुभम कुमार, निशांत कुमार, अश्वनी कुमार, रोमित कुमार, अनिकेत कुमार, सोनू कुमार, मोनू कुमार, अश्वनी शर्मा मिंटा, मंजीत सिंह कोका, राहुल सिंह, जय अरोड़ा, सचिन, सुदामा, राजीव, राजेश मीना  आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here