Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiइंदिरा गांधी, सरदार पटेल आचार्य नरेन्द्र देव को कांग्रेस ने दी भावभीनी...

इंदिरा गांधी, सरदार पटेल आचार्य नरेन्द्र देव को कांग्रेस ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। आयरन लेडी देश की महान प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी का बलिदान दिवस, अखण्ड भारत के निर्माता सरदार बल्लभ भाई पटेल व प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार स्व0 आचार्य नरेन्द्र देव की जयंती आज पूर्व सांसद के ओबरी आवास पर मनायी गयी।
कांग्रेसजनो ने स्व श्रीमती इन्दिरा गांधी, स्व बल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेन्द्र देव के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का अयोजन किया गया जिसकी अध्यक्ष्ता एवं संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तनुज पुनिया ने कहा कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी, देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल, एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आचार्य नरेन्द्र देव का जीवन देश को समर्पित था। आयरन लेडी के नाम से मशहूर देश की प्रधानमंत्री स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी जिन्होने हरित क्रान्ति योजना चलाकर देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने, बैको का राष्ट्रीयकरण, प्रीविपर्स समाप्त करके पेटेण्ट अधिनियम पारित कर, एकाधिकार आयोग की स्थापना कर देश के लोगो को देश की सम्पत्ति का असली वारिस बनाया था। उन्होंने कहा कि लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल महान देशभक्त, दूरदर्शी एवं लोकप्रिय नेता थे उन्होने किसानो के हित के लिये जीवनभर संघर्ष किया और बरदौली में किसान आन्दोलन का नेतृत्व किया और अंग्रजो को झुकने के लिये मजबूर कर दिया। श्री पुनिया ने कहा कि लौह पुरूष सरदार पटेल के साथ ही आज महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आचार्य नरेन्द्र देव की जयंती भी है आचार्य देश के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पत्रकार, साहित्यकार एवं शिक्षाविद् थे। देश के समाजवादी आन्दोलन में आचार्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सरजू शर्मा, इरफान कुरैशी, राम प्रताप वर्मा, इजहार अहमद, वीरेन्द्र प्रताप यादव, अजीत वर्मा, रामहरख रावत, केसी श्रीवास्तव, अजय रावत ने सम्बोधित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular