नई दिल्ली : (New Delhi) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor ) ने संजू सैमसन (Sanju Samson ) को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल (Kerala) टीम के कप्तानी पद से हटाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है। केरल (Kerala) ने सैमसन (Samson ) की जगह युवा सचिन बेबी (Sachin Baby ) को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals ) ने हाल ही में आईपीएल 2021 के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्टीव स्मिथ (Steve smith ) को रिलीज करके सैमसन (Samson ) को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था।
थरूर (Tharoor ) ने सोमवार (Monday )को गुस्सा जतात हुए ट्वीट किया, ‘यह देखकर हैरान हूं कि केरल (Kerala) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को कप्तानी से हटा दिया है, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy ) में कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन किया। टीम में राज्य के दो बेस्ट पेसर आसिफ (Asif ) या बासिल थम्पी (Basil Thampi ) के लिए कोई जगह नहीं है और ना ही शानदार बल्लेबाज रोहन प्रेम (Rohan prem) मौका दिया गया है। संकीर्णता खुद के लिए विनाशकारी है।’
बता दें कि 26 वर्षीय युवा विकेटकीपर सैमसन (Samson ) की पहली बार आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी करेंगे। सैमसन (Samson ) की हाल ही में ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर भी वह टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला। 2020 के आईपीएल में उन्होंने 28.84 की औसत से 375 रन बनाए थे। स्टीव स्मिथ की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals ) का आईपीएल 2020 में प्रदर्शन बहुत शानदार नहीं रहा था। साथ ही उनकी खुद की फॉर्म भी सवालों के घेरे में थी। हालांकि बॉर्डर-गावस्कर (Border-gavaskar) टेस्ट सीरीज में उन्होंने एक शतक जरूर लगाया था। लेकिन वह स्पिनर (Spinner ) के सामने जूझते हुए ही नजर आए थे।