काँग्रेस अल्पसंखयक विभाग गुजरात के प्रांतीय महासचिव शुऐब का हुआ स्वागत

0
160

अवधनामा संवाददाता

इटावा। गुजरात प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रांतीय महासचिव शुऐब रंगरेज ने जनपद का दौरा किया इस दौरान रविवार को कांग्रेसियों ने श्री शुऐब का फूल मालाओं से स्वागत किया।अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष व सभासद अफजाल वारसी एवं अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों आदि से मुलाकात कर कॉंग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए उन्होंने अपील की।नगर पालिका परिषद के ऊपर स्थित पार्टी कार्यालय व तिकोनिया पर आसिफ जारदान,कासिम फारूकी अशरफी,जाबेद खान,समीर अंसारी,सऊद सिद्दीकी,मालिक कुरैशी,ज़ीशान,आरिफ राइन,कलीम फारूकी आदि ने गुजरात प्रदेश कांग्रेस अल्पसंखयक विभाग के प्रांतीय महासचिव शुऐब रंगरेज का स्वागत व सम्मान किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here