नेता शशि थरूर ने बीफ मामले पर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। शशि थरूर ने तंज सकते हुए कहा कि बीफ के नाम पर ये लोग किसी को भी मरवा सकत हैं। एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान शशि थरूर ने कहा कि हमने पिछले 6 सालों में क्या देखा।
जबकि इसकी शुरुआत पुणे में मोहसिन शेख की हत्या से हुई। जिसे बीफ के नाम पर मारा गया।उसके बाद मोहम्मद अखलाक को यह कहते हुए मार दिया गया कि वह गोमांस की तस्करी कर रहा था। लेकिन बाद में जब रिपोर्ट सामने आई तो पता चला कि गोमांस नहीं ले जा रहा था।
यदि वो गोमांस था भी तो किसी व्यक्ति को मारने का अधिकार किसने दिया? आगे कहा कि इसके बाद हरियाणा के पहलू खान का मामला सामने आया। जिसके बाद कई सारी घटनाएं बीफ को लेकर सामने आई।पहलु खान के पास डेयरी फार्मिंग के लिए लॉरी में गाय ले जाने का लाइसेंस था, लेकिन उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं चुनाव परिणाम ने ऐसे लोगों को इतनी ताकत दी कि वे कुछ भी करें और किसी को भी मार दें।