अग्निपीड़ितों से मिले कांग्रेस नेता, की मदद की अपील

0
412

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी के ब्लॉक रामनगर स्थित लोधेश्वर महादेव मन्दिर के निकट गजपतपुर ग्राम में आग लग जाने के कारण कुम्हार समाज के 6 घर जलकर राख हो यह दुखदायी घटना 20 मई की हैं। तनुज पुनिया ने आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर उनके दुख दर्द को जाना। पीड़ित परिवार को प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी राहत सामग्री या आर्थिक सहायता नही मिल सकी हैं जिससे पीड़ित परिवार अत्यन्त पीड़ा में हैं। मौके पर ही प्रशासन के आला अधिकारियों को फोन कर तत्काल रूप से उन्हें आर्थिक सहायता एवं अन्य राहत सामग्री प्राथमिकता पर उपलब्ध कराये जाने के लिये प्रशासन से अपील की। इस मौके पर तनुज पुनिया के साथ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष नेकचन्द्र त्रिपाठी, धनंजय सिंह, विजयपाल गौम, सद्दाम हुसैन सहित स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद थें।
फ़ोटो न 2

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here