डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायराना आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आसिफ़ रिज़वी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की साज़िश पाकिस्तान ने रची है जिसमें हमारे देश को 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई और तमाम लोग अस्पतालों में जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहे हैं। हम कांग्रेस पार्टी के लोग पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है । इस कायराना आतंकी हमले के खिलाफ हम कांग्रेस पार्टी के लोग सरकार के हर फैसले के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं।
सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दांवों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए।और आतंक वादियों को एसा सबक सिखाये कि फिर कहीं कोई आतंक करने से पहले आतंकी लोग सौ बार सोचे उन्होंने कहा कि उन लोगों की क्या खता थी वो तो घूमने गये थे उनको तो कुछ मालूम भी नहीं था मगर इन आतंकियों ने ये भी नहीं सोचा कि कितने घर बर्बाद हो जाएंगे मैं सरकार से यही कहूंगा कि जैसे आतंकियों ने बे गुनाहों का खून बहाया है वैसे ही उन लोगों को एसी सजा दी जाए जिससे भारत से पूरी तरह से आतंकी खत्म हो जाये।