निराशा के माहौल में कांग्रेस ही एक आशा है- मिर्जा

0
152

अवधनामा संवाददाता

आज़मगढ़। 10 मार्च से 20 मार्च 2023 तक उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम आपकी पार्टी आपके गांव के तहत शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग आज़मगढ़ द्वारा आपकी पार्टी आपके शहर कार्यक्रम का आयोजन मिर्जा बरकत उल्लाह बेग- चेयरमैन शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की अध्यक्षता में वार्ड नं 9 मोहल्ला बदरका में हुआ कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मोहम्मद नजम शमीम अध्यक्ष शहर कॉंग्रेस कमेटी आज़मगढ़, सबीहा अंसारी महासचिव उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग, मिर्ज़ा शान आलम बेग थे कार्यक्रम में सर्वप्रथम नए पदाधिकारियों तैय्यब अंसार, असलम,नूरूल हक़ खान को उपाध्यक्ष और मिर्ज़ा अहमर बेग, मोहम्मद अरशद मोहम्मद अफजल को महासचिव मतिउल्लाह,हबीब शफ़ीउज्जमाँ सचिव की गुलपोशी कर मनोनयन पत्र सौपा गया और संगठन में अच्छा कार्य कर रहे मिर्ज़ा अहमर बेग और अधिवक्ता अशफ़ाक अहमद अंसारी को प्रशस्ति पत्र सौपा गया और 50 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की कार्यक्रम में पार्टी से अल्पसंख्यक समाज के लोगों को घर घर जाकर पार्टी से जोड़ने और देश में बढ़ते भ्रष्टाचार अथाह महगाई बेरोज़गारी बिकते सरकारी संसाधन, भुखमरी, किसानो की समस्या महिलाओं की सुरक्षा पर गहन चर्चा की गई !
नजम नें कहा की आज भारत गहरे आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है, युवा बेरोजगार है ,महंगाई आसमान छू रही है, किसान कर्ज में दबा है ,और आम आदमी का बेहतर भविष्य का सपना टूटता जा रहा है नफरत की राजनीति के खिलाफ कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक बुराइयों के खिलाफ लड़ती रहेगी समाज से नफरत हो ख़त्म करने के लिए कांग्रेस हमेशा संविधान तथा महापुरुषों के बताए हुए सिद्धांतों और मूल्यों को आदर्श बनाकर चलती रहेगी। मिर्ज़ा शाने आलम बेग ने कहा कि सपा बसपा और तमाम क्षेत्रीय दलों ने नुकसान के सिवा जनता को कुछ नहीं दिया आपको यह बताना जरूरी है की तीसरे मोर्चे के झांसे में ना आए क्योंकि यह मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर बनने और चलने का काम कर रहा है क्योंकि सभी भ्रष्टाचार में डूबे हैं और सभी को अपने आप को ईडी सीबीआई से बचना है श्री रेयाजुल हसन ने कहा सपा की रणनीति रही है कि केंद्र में भाजपा के रहने से राज्य में मुसलमान भय के कारण सपा को वोट करते रहेंगे हम सबको इस प्रकार के रणनीति से बचना होगा । कार्यक्रम में जावेद खान , तैयब अंसार , शमीम, अनस आज़मी, नाजिम अशफाक अंसारी एडवोकेट, मतीउल्लाह अब्बासी, मिर्जा अहमर बेग, मोहम्मद अफ़ज़ल, मोहम्मद असलम, हबीब आज़मी, सैफुसज़म मोहम्मद अरशद (पहनावा) ,मोहम्मद आमिर , सलमान खान, ज़फ़र खान ,हेसामुद्दीन एडवोकेट, कामरान शेख, अबसर अहमद , मिर्जा नदीम बारी , मिर्जा ज़फ़र एजाज़ बेग, मिर्ज़ा अरशद बेग , जावेद अहमद , मशहूद अहमद, अशरफ एडवोकेट , कमर शेख, गयासुद्दीन आदि उपस्थित थे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here