‘सेना का मजाक उड़ा रही कांग्रेस’, अजय राय की राफेल वाली टिप्पणी पर बीजेपी का पलटवार; कहा- पार्टी पाकिस्तान की…

0
34

अजय राय की टिप्पणी पर भाजपा के कई नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर लिखा राहुल गांधी के करीबी अजय राय राफेल पर अपनी बातों और हरकतों की वजह से पाकिस्तान की सुर्खियों में आ गए हैं।सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- इंडी गठबंधन और कांग्रेस वाले भारत की सेना को बुरी नजर से देख रही है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के राफेल को लेकर दिए बयान पर बवाल मच गया है। अब सत्तापक्ष ने उनके विवादित बयान पर जवाब दिया है। दरअसल अजय राय ने एक जहाज का खिलौना दिखाया था, जिस पर उन्होंने राफेल लिखा था, उन्होंने इस पर नींबू-मिर्ची भी लगाया।

इसके बाद अजय राय ने पूछा फाइटर राफेल की नींबू और मिर्ची कब हटाई जाएगी। यह अपना काम कब करेगा यह देश की जनता जानना चाहती है।

बीजेपी ने किया पलटवार

अब उनके इस बयान के बाद बीजेपी ने उनपर पलटवार किया है। अजय राय की टिप्पणी पर भाजपा के कई नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर लिखा, ‘राहुल गांधी के करीबी अजय राय राफेल पर अपनी बातों और हरकतों की वजह से पाकिस्तान की सुर्खियों में आ गए हैं।’

भारत की सेना को पाकिस्तान की बुरी नजर से बचने की जरूरत-सुधांशु त्रिवेदी

वहीं उनके इस बयान पर बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी का भी बयान सामने आया है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, शायद कांग्रेस को यह पता नहीं है कि भारतीय सेना धार्मिक शिक्षकों की भर्ती और नियुक्ति करती है और जब वे युद्ध में जाते हैं, तो वे इसी तरह के अनुष्ठान करते हैं।

मैं जानना चाहता हूं कि कांग्रेस स्वास्तिक का अपमान करके किसका मजाक उड़ाने की कोशिश कर रही है – क्या वे सनातन धर्म का मजाक उड़ा रहे हैं?

आज भारत की सेना को पाकिस्तान की बुरी नजर से बचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान की सेना, भारत की सेना को डरी नजर से देख रही है। जबकि इंडी गठबंधन और कांग्रेस वाले भारत की सेना को बुरी नजर से देख रही है।

‘राहुल गांधी के करीबी हमारी सेना का मजाक उड़ा रहे’

पूनावाला ने कहा, ‘चन्नी, प्रियांक खरगे, राजद सांसद सुधाकर सिंह, अजय राय – हमारी सेना के मनोबल पर हमला संयोग नहीं बल्कि पाकिस्तान के साथ सहयोग है।’ भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने भी अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘राहुल गांधी के करीबी अजय राय हमारी सेना का मजाक उड़ा रहे हैं! कांग्रेस आज पाकिस्तानी कांग्रेस और भारत में आसिफ मुनीर के पाकिस्तान की प्रवक्ता बन गई है!’

इस बीच, उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई पर भी बात की।

पहलगाम पर दिया था बयान

राय ने रविवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ बड़ी-बड़ी बातें करने और कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की थी और कहा था कि उन्होंने राफेल लड़ाकू विमान खरीदे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here