Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeMarqueeकांग्रेस ही लड़ रही है प्रदेश में जनता की लड़ाई   :...

कांग्रेस ही लड़ रही है प्रदेश में जनता की लड़ाई   : मो. हलीम अंसारी

Congress is fighting the people's fight in the state : Mohd. Haleem Ansari

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज(Prayagraj) : आज उत्तर प्रदेश में केवल कांग्रेस ही जनता की आवाज बनी हुई  है बाकी  दल अपने अस्तित्व के लिए सोशल मीडिया पर ही सक्रीय हैं. उपर्युक्त बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग मो हलीम अंसारी ने कहा कि  जैसे जैसे बीजेपी सरकार के दिन बीतते जा रहे हैं वैसे वैसे जनता की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं , प्रदेश की जनता ने पूरा मन बना लिया है कि अब बीजेपी को मौका नहीं देगी . आज मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर है , नए नियम बना कर सरकार गरीबों और पिछड़ों का हक़ भी मारती जा रही है , अब जनता मौका नहीं देगी .
पेशे से व्यापारी मो हलीम अंसारी के अनुसार  व्यापारी का कारोबार चौपट है और खर्चे कम नहीं हैं , सरकार की आज तक कोई ऐसी नीति नहीं बनी कि व्यापारियों को कोई सहूलियत मिली हो . छात्रों का भविष्य अन्धकार में है , किसान अपनी हालात पर बेहाल है , पेट्रोल और डीजल  की मंहगाई से जनता का जीना दुशवार हो गया है , लेकिन बीजेपी सरकार को आम आदमी से कोई लेना देना नहीं है .
कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी की सक्रियता पर मो. हलीम अंसारी ने कहा कि प्रियका गाँधी हमेशा हम लोगों  की प्रेरणा श्रोत बनी हुई हैं और उनके नेतृत्व में कांग्रेस हर प्रदर्शन कर रही है चाहे वो मंहगाई का मुद्दा हो या बेरोजगारी का  . बीजेपी सरकार के दिन बीतने को हैं लेकिन आज तक कोई नया निर्माण नहीं हुआ .
फूलपुर से विधानसभा की तैयारी कर रहे मो.  हलीम अंसारी ने कहा की आज फूलपुर की जनता तमाम तरह की परेशानियों से जूझ रही है लेकिन वर्तमान विधायक घर से बाहर नहीं निकलते हैं . आज सड़क और पानी की समस्या के साथ बेरोजगारी अहम् समस्या है . पार्टी कहेगी तो वे चुनाव लड़ेंगे .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular