किसनों की आवाज बुलंद करने पर भाजपा के इशारे पर पुलिस दर्ज करती है झूठा मुकदमा
सुल्तानपुर। झांसी में मूंगफली किसानो की समस्या व पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप कुमार जैन आदित्य पर दर्ज मुकदमे को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेसी पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में अनुरोध किया गया कि किसानों की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे वरिष्ठ अधिवक्ता, समाजसेवी व पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य आदि व अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया झूठा मुकदमा अविलम्ब वापस लिये जाने हेतु जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन जिला झांसी को आदेश निर्गत करने की अपील की गई। इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटीu के अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि आज के समय में किसानो की आवाज उठाना भी जुर्म हो गया है इससे साफ जाहिर है कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान विरोधी नीतियों में संलिप्त है, जो किसी भी हाल में किसानों का भला नहीं चाहती है। इन्हीं किसनों की आवाज को अगर कांग्रेस बुलंदh करती है तो उन पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जाते हैं जिससे उन किसानों की आवाज को दबाया जा सके। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार किसान व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत 50 से अधिक अज्ञात लोगों पर दर्ज किए गए मुकदमे अभिलंब वापस लिए जाएं अन्यथा इसके लिए कांग्रेस पार्टी बड़े पैमाने पर आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी। इस मौके पर वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह सलूजा, जिला उपाध्यक्ष सिराज अहमद भोला, हामिद राईनी, विकास मिश्रा,इंतजार अहमद, जिला उपाध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी,सुनील चौहान,सलाहुद्दीन हाशमी,अमरीश पाठक, जिला महासचिव अशोक कुमार सिंह,हाजी फिरोज अहमद, गुड्डू जायसवाल,मोहित तिवारी,अवधेश गौतम, ओपी दुबे,हामिद राईन,जाकिर हसन,देवेंद्र तिवारी,मोहसिन सलीम,आदि लोग शामिल रहे।
Also read