अवधनामा संवाददाता
दर्जनों साथियों ने ली कांग्रेस की सदस्यता
ललितपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कार्यालय पर अगस्त क्रांति दिवस पर शहीदों की याद में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज का दिन हमारे जीवन में खासा महत्व रखता है क्योंकि 9 अगस्त 1942 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश के तमाम स्वतंत्रता सेनानियों के साथ मिलकर अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था। दूसरी तरफ भाजपा और आरएसएस के लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और उन तमाम क्रांति वीरों, स्वतंत्रता सेनानियों के विरुद्ध जिन्होंने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था। 8 अगस्त से ही पूरे देश में अंग्रेजों भारत छोड़ो के नारों के विरुद्ध जलसा और जुलूस निकालकर महात्मा गांधी का विरोध कर रहे थे। वरिष्ठ कांग्रेसी संतोष शर्मा ने कहा कि जिन्होंने उस वक्त अंग्रेजों का साथ दिया है आज वो लोग अनैतिक रूप से सत्ता में बने बैठे हैं नैतिक रूप से उन्हें सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है, ना वो राष्ट्रवादी हैं ना वो देश भक्त हैं ना हिंदूवादी है केवल वह सत्तावादी है। कहा कि महात्मा गांधी को उनके योगदान के लिए देश हमेशा याद करता रहेगा उनकी अगवाई में देश के क्रांतिवीर और महापुरुष और स्वतंत्रता सेनानियों ने इस देश को आजादी दिलाने का काम किया। इस अवसर पर कहा कि हम सब का कर्तव्य है कि जो सिद्धांत उसूल और परंपराएं हमें महात्मा गांधी और हमारे क्रांतिवीर शहीदों में अपने प्राणों की आहुति देकर देश आजादी दिलाई है उन्हें देश कभी भूल नहीं सकता। इस मौके पर दर्जनों साथियों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में रिटायर लेखपाल परमानंद रजक, पहलवान सिंह राजा, बलराम सिंह राजपूत, रविंद्र पटेल, सूर्या बुंदेला, अमन साहू आदि दर्जनों लोगों ने कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। तदुपरांत कांग्रेसियों ने विश्व आदिवासी दिवस पर ग्राम पनारी में सहरिया बस्ती में जाकर आदिवासी भाई, बहनों को माला पहना कर सम्मानित किया एवं बच्चों को सुल्पाहार वितरित किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह, आशाराम तिवारी, बहादुर अहिरवार एड., राकेश रजक एड., जाहरसिंह पटेल, नगर अध्यक्ष नवनीत किलेदार, अशोक कुमार स्वर्णकार, अजय प्रताप तोमर, महासचिव डा.रामसिंह यादव, रामनरेश दुबे, सीताराम राय, मकरंद किलेदार, खलक सिंह, नातीराजा, देशपत कुशवाहा, गजेन्द्र सिंह परमार, महेंद्र कुमार, ब्रजेश बंशकार राहुल सेन, गनेश कुशवाहा आदि दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन पूर्व जिला महासचिव अजय प्रताप तोमर ने किया।